Skip to main content

Posts

Showing posts with the label GK

ब्लड टेस्ट से शराब सेवन के दुष्प्रभाव प्रभाव का चलेगा पता | भारतीय वैज्ञानिकों की खोज

ब्लड टेस्ट से शराब सेवन के दुष्प्रभाव प्रभाव का चलेगा पता रमन अनुसंधान संस्थान की खोज से लाल रक्त कणिकाओं के आकार और संख्या से शराब सेवन के प्रभाव का चलेगा पता वैज्ञानिकों ने लाल रक्त कोशिकाओं के आकार की हाई रेजोल्यूशन माप के जरिए उन पर अल्कोहल की लंबी अवधि के असर का पता लगाने के लिए विशेष निर्देशों के अनुरूप प्लेटफॉर्म बनाया है। हाई रेजोल्यूशन प्लेटफॉर्म जो कि अल्कोहल के प्रभाव से आरबीसी के आकार में कमी दिखाता है, को विभिन्न परिस्थितियों जो रक्त में आरबीसी की संख्या और आकार में बदलाव करती हैं, के लिए प्वाइंट ऑफ केयर जांच के लिए अनुकूल बनाया जा सकता है। हालांकि ये ज्ञात है कि अल्कोहल आरबीसी को प्रभावित करता है, सटीकता के साथ शारीरिक बदलावों को मापना काफी जटिल और कठिन है। इस चुनौती को हल करने के लिए, रमन अनुसंधान संस्थान (आरआरआई) जो कि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त संस्थान है, के वैज्ञानिकों ने प्रोफेसर गौतम सोनी के नेतृत्व में विशेष निर्देशानुसार इलेक्ट्रो-फ्लूएडिक प्लेटफॉर्म को विकसित किया है, जो कि परिष्कृत रेजोल्यूशन से क

Heritage Hotels in Rajasthan Approved by Govt of India

Heritage Hotels in Rajasthan Approved by Govt of India under National Integrated Database of Hospitality Industry (Nidhi) Heritage Hotels in Rajasthan Approved by Govt of India under National Integrated Database of Hospitality Industry (Nidhi) Report: Category State Wise Classified Hotels as on: 14-02-2021 S.No. City Hotel Name Address Category- Heritage Sub Category - Basic 1 Alwar HILL FORT KESROLI VILL- KESROLI ,NEAR -MIA POST OFFICE ,BAHALA, DIST- ALWAR, 2 Bikaner Gajner Palace Gajner Bikaner PO Gajner Tehsil Kolayat Bikaner 3 Bikaner HOTEL LALLGARH PALACE LALLGARH PALACE CAMPUS, BIKANER - 334001 4 Bikaner Karni Bhawan Palace Gandhi Colony 5 Bikaner THE LAXMI NIWAS PALACE Dr Karni Singhji Road, 6 Desuri HOTEL RAWLA NAR

66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

66 वें   राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार  उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 23 दिसम्‍बर, 2019 को एक समारोह में 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, 2019 नई दिल्‍ली में प्रदान किये गए। इसके अलावा राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने 29 दिसम्‍बर, 2019 राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री अमिताभ बच्‍चन को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार प्रदान किया। अमिताभ बच्चन अस्वस्थ होने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।  ये है  66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की  पूरी सूची - सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म - गुजराती फिल्‍म हिलेरो को।  सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता पुरस्‍कार - आयुष्‍मान खुराना को फिल्‍म अंधाधुन और विक्‍की कौशल को  उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक फिल्‍म के लिए। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री  - कीर्ति सुरेश ( फिल्म मोहंती ) सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजक फिल्‍म (होलसेल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराने वाली पॉपुलर फिल्म)- देर से गर्भधारण विषय पर बनी फिल्‍म -''बधाई हो ''  सर्वोत्‍तम सहायक अभिनेत्री - वयोवृद्ध अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ( फिल्‍म - बधाई हो

रामस्वरूप किसान को राजस्थानी कहानी संग्रह ''बारीक बात'' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार

रामस्वरूप किसान को राजस्थानी कहानी संग्रह ''बारीक बात'' एवं नंद किशोर आचार्य को उनकी काव्य कृति ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार  साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 पाने वाले लेखकों के नामों की घोषणा कर दी है। हिंदी भाषा में नंद किशोर आचार्य को उनकी काव्य कृति ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 से नवाजा जाएगा। नंदकिशोर आचार्य हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। इनका जन्म राजस्थान के बीकानेर में 31 अगस्त 1945 को हुआ था। तथागत (उपन्यास), अज्ञेय की काव्य तितीर्षा, रचना का सच और सर्जक का मन (आलोचना) देहांतर, गुलाम बादशाह और पागलघर (नाटक), जल है जहाँ, वह एक समुद्र था, शब्द भूले हुए, आती है मृत्यु, रेत राग (कविता संग्रह) उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं। उन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी के सर्वोच्च मीरा पुरस्कार , राज. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, डॉ. घासीराम वर्मा पुरस्कार , महाराणा कुम्भा पुरस्कार एवं भुवनेश्वर पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।   इन पुरस्कारों की सिफारिश 23 भारतीय भा

सोमा रॉय बर्मन बनी भारत की नई लेखा महानियंत्रक

सोमा रॉय बर्मन बनी भारत की नई लेखा महानियंत्रक- 1986 बैच की भारतीय नागरिक लेखा सेवा (आईसीएएस)  अधिकारी श्रीमती सोमा रॉय बर्मन ने आज यहां नए के रूप में पदभार संभाला।   श्रीमती बर्मन अकाउंट कंट्रोलर (सीजीए) के 24वीं लेखा महानियंत्रक हैं और इस सम्मानित पद को धारण करने वाली सातवीं महिला हैं। भारत सरकार ने श्रीमती बर्मन को 1 दिसम्बर, 2019 से वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में नियुक्त किया। श्रीमती बर्मन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणितीय सांख्यिकी में एम.फिल किया है। उन्होंने अपने 33 साल के लंबे करियर के दौरान, गृह मंत्रालय, सूचना और प्रसारण, उद्योग, वित्त, मानव संसाधन विकास और नौवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग जैसे मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर कैडर पदों पर कार्य किया है। उन्होंने केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) के मुख्य नियंत्रक (पेंशन) और सरकारी लेखा और वित्त संस्थान (आईएनजीएएफ), नई दिल्ली में निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है, जहाँ उन्होंने आर्थिक

श्री हरि मोहन ने संभाला ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार

श्री हरि मोहन बने ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड के नए अध्यक्ष- सेवानिवृत हो चुके श्री सौरभ कुमार, की जगह 01 दिसंबर, 2019 से श्री हरि मोहन ने ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड ( ओएफबी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ 1982 बैच के ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड सेवा (आई.ओ.एफ.एस) के अधिकारी श्री हरि मोहन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करने के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय और पुणे विश्वविद्यालय के टॉपर रहे रहे हैं। उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम. फिल की है। श्री हरि मोहन ने 39 साल के अपने लंबे करियर में, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार, व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, इंजन फैक्ट्री अवाडी, हेवी व्हीकल फैक्ट्री अवाडी, एम्मुनिशन फैक्ट्री खड़की, ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोलनगीर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहु रोड, ओएफबी नई दिल्ली कार्यालय और इस्पात और खान मंत्रालय में विभिन्न पदों पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस आई.ओ.एफ.एस अधिकारी को अन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त बख्तर

पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार संस्थान की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार उन उत्कृष्ट स्टार्टअप्स और पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल काम करने वालों की पहचान कर पुरस्कृत करना चाहती है जो रोजगार सृजन या धन सृजन की उच्च क्षमता के साथ अभिनव उत्पाद या समाधान और मापनीय उद्यमों का निर्माण करते हैं और जो सामाजिक प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।  पुरस्कारों के घोषणा करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि सफलता का पैमाना निवेशकों के लिए केवल वित्तीय लाभ हासिल करना नहीं बल्कि समाज की भलाई में उनका योगदान भी है। पुरस्कारों के लिए 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन मंगाए गए हैं। यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में उन असाधारण स्टार्टअप्स की पहचान करेगा जो वास्तविक समस्याओं और चुनौतियों से निपटने के लिए अभिनव समाधान कर रहे हैं, अभिनव प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और समाधानों का विकास कर रहे हैं , मापनीय, टिकाउ एवं जिम्मेदार व्यवसाय तैयार कर रहे हैं

दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर चौदह श्रेणियों में मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

  दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 3 दिसंबर को उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, 3 दिसंबर, 2019 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा "दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस" मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में अर्जित की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं किये गये कार्यों के लिए व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों और राज्य / जिला आदि को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस अर्थात 3 दिसंबर के अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग प्रत्येक वर्ष दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में अर्जित की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं किये गये कार्यों के लिए व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों और राज्य / जिला आदि को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता है। वर्ष 2019 के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 14 (चौदह) श्रेणियों के तहत दिए जा रहे हैं: -  विकलांगता के साथ सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी / स्व-नियोजित