Skip to main content

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: 

RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

जानिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन-

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: आवेदन करने से पूर्व  इन मुख्य बातों को ध्यान से पढ़ें-

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 - राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब इंस्पेक्टर MBC के पदों पर भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन (सं. 08/परीक्षा/SI-PC/EP-I/2020-21) जारी किया गया है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (raj police si recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। raj police si recruitment 2021 हेतु अभ्यर्थी 9 फरवरी 2021 से अप्लाई कर सकेंगें। आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी एवं नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लेवें और उसके बाद ही आवेदन करे क्योकि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं।

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 : RPSC बंपर वैकेंसी

इस भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 859 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। जो निम्नानुसार है-

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 में पदों की कुल संख्या: 859 पद

RPSC SI Recruitment 2021 में रिक्त पदों का विवरण

  • उप निरीक्षक आईबी64 पद

  • उप निरीक्षक एमबीसी - 11 पद

  • उप निरीक्षक (एपी) – 746 पद

  • प्लाटून कमांडर आरएसी - 38 पद

SI पद का वेतनमान

 पे मैट्रिक्स लेवल एल-11,  ग्रेड पे - 4200 रुपये

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 संबंधी महत्त्वपूर्ण तिथियां -

  • Rajasthan Police SI सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक  - 3 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की प्रक्रिया शुरू होने की दिनांक - 9 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की अंतिम दिनांक - 10 मार्च 2021

SI Recruitment 2021 शैक्षिक योग्यता -

राजस्थान लोक सेवा योग द्वारा जारी RPSC SI भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए। 

1-Must hold a Degree of any of the Universities incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other Educational Institution established by an Act of Parliament or State Legislature or declared to be deemed as University Under Section 3 of the University Grants Commission Act, 1956 or posses an equivalent qualification recognized by the Government in consultation with the Commission.

 2-Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 संबंधी आयु सीमा - 

राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निम्नानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी -

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष

  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष

  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 के लिए चयन के लिए चरण-

  • Rajasthan Police  SI लिखित प्रतियोगी परीक्षा-

लिखित प्रतियोगी परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) टाइप होगी, जिसका आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इसकी जानकारी आयोग द्वारा बाद में दी जायेगी। 

A written Competitive Examination for the post of Sub Inspector in Section I,II and V for the post of Platoon Commander in Section IV and VI shall be conducted by the Commission at such places and time as may be notified by the Commission on the following pattern.

S. No.     Subject विषय                                   अवधि Duration       पूर्णांक Maximum Marks
1.       General Hindi                                         2 hours                       200
2. General Knowledge & General Science      2 hours                        200

Rajasthan Police  SI शारीरिक दक्षता Physical Fitness-

  • Rajasthan SI के लिए फिजिकल टेस्ट की योग्यता न्यूनतम मानदंड ये है-


    ऊंचाई  (Height)सीना  (Chest)
    पुरुष 168 cm 81  - 86 cm
    महिला 152 cm
    • एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार

      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन
      निर्धारित आवेदन शुल्क-

    • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के कान्दिदेट्स के लिए 350/- रुपये

    • राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 250/- रुपये

    • सभी दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 50 लाख से कम है, के कैंडिडेट्स के लिए 150/- रुपये

      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन PAGE 3

       
      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन PAGE 4


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

THE SCHEDULED AREAS Villages of Udaipur district - अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव

अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव- अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252, तहसील वल्लभनगर के 22 व तहसील मावली के 4 गांव सम्मिलित किए गए हैं। ये निम्नानुसार है- 1. उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें (कोटड़ा, झाडोल, सराड़ा, लसाड़िया, सलूम्बर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गोगुन्दा) - 2. गिर्वा तहसील (आंशिक) के 252 गाँव - S. No. GP Name Village Name Village Code Total Population Total Population ST % of S.T. Pop to Total Pop 1 AMBERI AMBERI 106411 3394 1839 54.18 2 AMBERI BHEELON KA BEDLA 106413 589 573 97.28 3 AMBERI OTON KA GURHA 106426 269 36 13.38 4 AMBERI PRATAPPURA 106427 922 565 61.28 5 CHEERWA CHEERWA 106408 1271 0 0.00 6 CHEERWA KARELON KA GURHA 106410 568 402 70.77 7 CHEERWA MOHANPURA 106407 335 313 93.43 8 CHEERWA SARE 106406 2352 1513 64.33 9 CHEERWA SHIVPURI 106409 640 596 93.13 10 DHAR BADANGA 106519 1243 1243 100.00 11 DHAR BANADIYA 106...

Scheduled Areas of State of Rajasthan - राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण

राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण (जनगणना 2011 के अनुसार)-   अधिसूचना 19 मई 2018 के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्ण में स्थित 8 जिलों की 31 तहसीलों को मिलाकर अनुसूचित क्षेत्र निर्मित किया गया है, जिसमें जनजातियों का सघन आवास है। 2011 की जनगणना अनुसार इस अनुसूचित क्षेत्र की जनसंख्या 64.63 लाख है, जिसमें जनजाति जनसंख्या 45.51 लाख है। जो इस क्षेत्र की जनसंख्या का 70.42 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है। सहरिया आदिम जाति क्षेत्र- राज्य की एक मात्र आदिम जाति सहरिया है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित किया जाकर सहरिया वर्ग के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2.73 लाख है जिसमें से सहरिया क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.02 लाख है जो क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 37.44 प्रतिशत है।  अनुसूचित क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान-  कार्मिक (क-...