Skip to main content

Rajasthan Me Jan-Jagriti राजस्थान में जनजागृति एवं स्वाधीनता आन्दोलन के प्रमुख घटक- (एक नजर में)








Rajasthan Me Jan-Jagriti राजस्थान में जनजागृति एवं स्वाधीनता आन्दोलन के प्रमुख घटक- (एक नजर में)
 संगठन/ आंदोलन/ समाचार पत्र
वर्ष
प्रमुख नेता /नेतृत्व
स्थान/जिला

भगत आंदोलन
1883
 गोविन्द गुरू
डूंगरपुर, बांसवाड़ा

संप सभा की स्थापना
1883
 गोविन्द गुरू
डूंगरपुर, बांसवाड़ा

लानी टेक्स आन्दोलन
1896
व्यापारिक वर्ग ने
जैसलमेर

जैन शिक्षा प्रचारक समिति एवं जैन वर्द्धमान विद्यालय
1905
अर्जुन लाल सेठी ने इसके अंतर्गत वर्धमान विद्यालय (1907 में), छात्रावास व पुस्तकालय की स्थापना की। इनमें क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जयपुर

सर्वहितकारिणी सभा 
1906-07
कन्हैयालाल ढूँढ, स्‍वामी गोपालदास
चुरु

पुत्री पाठशाला की स्थापना
1907
सर्वहितकारिणी सभा  द्वारा
चुरु

कबीर पाठशाला की स्थापना
1907
सर्वहितकारिणी सभा  ने अछूतों की शिक्षा हेतु
चुरु

आचार सुधारिणी सभा
1910
यमुना प्रसाद वर्मा (धौलपुर में जन-जाग्रति के अग्रदूत)
धौलपुर

हिंदी साहित्य समिति भरतपुर
1912
जगन्नाथदास अधिकारी, गंगाप्रसाद शास्त्री
भरतपुर

विद्या प्रचारिणी सभा
1914
विजयसिंह पथिक


राजस्थान सेवा संघ की स्थापना
1919
 अर्जुनलाल सेठीविजयसिंह पथिककेसरीसिंह बारहठ एवं रामनारायण चौधरी
 अजमेर 

राजपूताना मध्य भारत सभा 
1919
जमनालाल बजाज
जयपुर

तौल आन्दोलन
1920
----
मारवाड़ (जोधपुर)

मारवाड़ सेवा संघ 
1920
चांदमल सुराणा
जोधपुर

टौंक का प्रथम जन आन्दोलन
1920-21
जनता द्वारा दीवान मोतीलाल के फैसलों के विरुद्ध
टौंक

एकी आंदोलन या भोमट भील आंदोलन 
1921-23
मोतीलाल तेजावत
मेवाड़ (उदयपुर)

करौली किसान आन्दोलन
1921
कु. मदन सिंह
करौली

अलवर में अस्पर्श्यता निवारण संघ, वाल्मीकि संघ, आदिवासी संघ
1923
अलवर में जन-जाग्रति के अग्रदूत श्री पं. हरिनारायण शर्मा द्वारा (इन्होने हरिजनों के लिए अपने परिवार का मंदिर भी खोल दिया)
अलवर

मारवाड़ हितकारणी सभा
1924
जयनारायण व्यास 
जोधपुर

सस्ता साहित्य मण्डल
1925
हरिभाऊ उपाध्याय 
हटुन्डी (अजमेर)

अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद
1927
रामचन्द्र राव


चरखा संघ
1927
जमनालाल बजाज
जयपुर

जीवन कुटीर 
1927
हीरालाल शास्त्री 
जयपुर, निवाई (टोंक)

नागरी प्रचारणी सभा
1934
 ज्वालाप्रसाद जिज्ञासु, जौहरीलाल इन्दु
धौलपुर

वागड़ सेवा मंदिर 
1935
 भोगीलाल पण्ड्या
डूंगरपुर

हरिजन सेवा समिति
1935
 भोगीलाल पण्ड्या
डूंगरपुर

वनस्थली विद्यापीठ
1938
हीरालाल शास्त्री , रतन शास्त्री
वनस्थली निवाई (टोंक)
किसान एवं आदिवासी आन्दोलन

मीणा जाति सुधार कमेटी
1924
छोटूराम झरवाल, महादेवराम पबड़ी, जवाहर राम आदि।
जयपुर

मीणा क्षत्रिय महासभा का गठन
1933
मीणा जाति द्वारा
जयपुर

जयपुर राज्य मीणा सुधार समिति
1944
जैन मुनि मगनसागरजी की अध्यक्षता में हुए सम्मलेन में बंशीधर शर्मा (अध्यक्ष), राजेन्द्र कुमार 'अज्ञेय' (मंत्री), लक्ष्मीनारायण झरवाल (संयुक्त मंत्री) बने।
जयपुर

मीणा आंदोलन
1945-46
लक्ष्मीनारायण झरवाल (संयोजक), बंशीधर शर्मा, राजेन्द्र कुमार 'अज्ञेय'।
जयपुर

बिजौलिया किसान आन्दोलन
1897-1941
 साधू सीताराम दास, विजयसिंह पथिक, माणिक्यलाल वर्मा,
बिजौलिया (मेवाड़)

बरड़ (बूँदी) किसान आन्दोलन
1921-43
नयनू राम शर्मा
बूँदी

अलवर किसान आन्दोलन (नीमूचणा हत्याकाण्ड)
1923-25
माधव सिंह, गोविन्द सिंह
अलवर

शेखावाटी किसान आन्दोलन
1924-47
रामनारायण चौधरी, हरि ब्रह्मचारी, राम सिंह, बूढा जाट, रतन सिंह, जमनालाल बजाज
सीकर, झुंझुनूं, चुरू

बेगूं किसान आन्दोलन
1922-25
रामनारायण चौधरी
बेगूं (चित्तौड़गढ़)

बीकानेर किसान आन्दोलन
1929- 47
जीवन चौधरी, मंघाराम वैद्य, बाबू मुक्ताप्रसाद, हनुमान सिंह
बीकानेर

मारवाड़ किसान आन्दोलन
1924-47
जयनारायण व्यास , मथुरादास माथुर, द्वारका प्रसाद पुरोहित, राधाकृष्ण व्होरा
जोधपुर
प्रजामंडल एवं अन्य संगठन

नरेन्द्र मण्डल
1921
देशी राज्यों के राजाओं द्वारा (प्रथम चांसलर बीकानेर के महाराजा गंगासिंह थे)
बीकानेर

जयपुर प्रजामंडल
1931
कर्पुर चन्द्र पाटनी
जयपुर

बूंदी  प्रजामंडल
1931
कान्ति लाल और नित्यानंद
बूंदी

मारवाड़ प्रजामंडल
1934
जयनारायण व्यास, भंवरलाल सर्राफ
मारवाड़

हाडौती प्रजामंडल
1934
कोटा राज्य में जनजागृति के जनक पं नयनूराम शर्मा ने
कोटा

बीकानेर प्रजामंडल
1936
मघाराम वैद्य (कलकत्ता में, राज्य के बाहर स्थापित होने वाला प्रजामंडल)
कलकत्ता में

धौलपुर प्रजामंडल
1934
जौहरीलाल इंदु, कृष्णदत्त पालीवाल और ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु
धौलपुर

मेवाड़ प्रजामंडल
1938
माणिक्य लाल वर्मा, बलवंत सिंह मेहता 
उदयपुर

भरतपुर प्रजामंडल
1938
किशन लाल जोशी, मास्टर आदित्येन्द्र, डॉ. देवराज, युगलकिशोर चतुर्वेदी और गोपीलाल यादव
भरतपुर

शाहपुरा प्रजामंडल
1938
रमेश चन्द्र ओझा और लादूराम व्यास
शाहपुरा

किशनगढ़ प्रजामंडल
1939
कांतिलाल चौथानी और जमालशाह
किशनगढ़

अलवर प्रजामंडल
1938
हरिनारायण शर्मा और कुंजबिहारी मोदी
अलवर

करौली प्रजामंडल
1939
मुंशी त्रिलोकचंद्र माथुर
करौली

कोटा प्रजामंडल
1939
अभिन्न हरि और पं नयनूराम शर्मा
कोटा

सिरोही प्रजामंडल
1939
गोकुल भाई भट्ट
सिरोही

कुशलगढ़ चीफशिप प्रजामंडल
1942
भंवर लाल निगम अध्यक्ष, कन्हैया लाल सेठिया महामंत्री, वर्धमान गदिया उपाध्यक्ष
कुशलगढ़

बाँसवाड़ा प्रजामंडल
1943
भूपेंद्र नाथ त्रिवेदी, धूलजी भाई भावसार और हरिदेव जोशी
बाँसवाड़ा

डूंगरपुर प्रजामंडल
1944
अध्यक्ष भोगीलाल पंड्या, महामंत्री शिवलाल कोटडिया
डूंगरपुर

प्रतापगढ़ प्रजामंडल
1946
अमृत लाल पायक और चुन्नीलाल
प्रतापगढ़

झालावाड़ प्रजामंडल
1947
मांगीलाल भव्य और कन्हैया लाल मित्तल महाराजा भी इसमें शामिल हुए थे
झालावाड़

जैसलमेर प्रजा परिषद्
1945
माणिक्यलाल वर्मा, गोकुल लाल असावा
जैसलमेर

बूंदी राज्य लोक परिषद्
1944
हरिमोहन माथुर अध्यक्ष, ब्रजसुन्दर शर्मा महामंत्री
बूंदी

बीकानेर राज्य प्रजा परिषद्
1942
एडवोकेट रघुवर दयाल
बीकानेर
समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं

मजहरुल सुरूर (हिंदी और उर्दू समाचार पत्र - द्विभाषी)
1849
राजस्थान में प्रकाशित प्रथम पत्र
भरतपुर से

रोजातुल तालीम या राजपूताना अख़बार (द्विभाषी)
1856
--------
जयपुर

जगलाभ चिंतन
1861
--------
अजमेर

जगहित कारक
1863
--------
अजमेर

जयपुर गजट
1868
--------
जयपुर

सज्जन कीर्ति सुधाकर (राज्य का प्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र)
1879
पण्डित बंशीधर वाजपेयी (महाराणा सज्जनसिंह के नाम से)
मेवाड़ (उदयपुर)

हरिश्चंद्र चन्द्रिका मोहन चन्द्रिका
1881
भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा प्रारंभ की गई पत्रिका ''हरिश्चंद्र'' को बंद हो जाने पर नए नाम से डॉ. महेंद्र मधुप ने पुनः प्रारंभ किया। यह राजस्थान में साहित्यिक पत्रकारिता का प्रारंभ था
नाथद्वारा से

राजपूताना गजट (उर्दू में)
1881
मौलवी मुहम्मद मुराद अली
अजमेर

देश हितैषी
1881
                ---
अजमेर

मिफ्ता हुल कवानीन (उर्दू में)
1883
नन्द किशोर (यह कानून के फैसलों की पत्रिका थी)
अजमेर

राजस्थान टाइम्स अंग्रेजी समाचार पत्र
1885
---
अजमेर

राजस्थान समाचार
1889
मुन्शी समरथदास चारण
अजमेर

मोनुइल हिन्द (उर्दू में)
1893
सिकंदर खां
अजमेर

समालोचक
1902
साहित्यिक एवं सामाजिक पत्रिका
जयपुर से

राजस्थान केसरी साप्ताहिक पत्र
1920
 विजयसिंह पथिक
पहले वर्धा से, फिर अजमेर से प्रकाशन

वैभव समाचार पत्र
1920
जगन्नाथ दास अधिकारी (भरतपुर) द्वारा
दिल्ली से

नवीन राजस्थान
1922
 राजस्थान सेवा संघ ( विजयसिंह पथिक) द्वारा
अजमेर

तरूण  राजस्थान
1923
 विजयसिंह पथिक
अजमेर

'राजस्थान' साप्ताहिक पत्र
1923
ऋषिदत्त मेहता
ब्यावर

त्याग भूमि
1928
हरिभाऊ उपाध्याय, क्षेमानंद राहत
अजमेर

आगी बाण समाचार पत्र
1932
जयनारायण व्यास
 ब्यावर

नवज्योति समाचार पत्र
1936
रामनारायण चौधरी, दुर्गाप्रसाद  चौधरी 
अजमेर

अखण्ड भारत पत्र
1936
जयनारायण व्यास
मुम्बई

'मेवाड़ का वर्तमान शासन' पुस्तिका
1938
माणिक्यलाल वर्मा ने इसमें मेवाड़ शासन की कटु आलोचना की
अजमेर से

प्रजा सेवक
1939-40
मामा अचलेश्वर प्रसाद
जोधपुर

लोकवाणी पत्र
1942
 पंडित देवीशंकर (जमनालाल बजाज की स्मृति में)
 जयपुर

प्रताप समाचार पत्र
1913
बाबू गणेश शंकर विद्यार्थी, विजयसिंह पथिक
कानपुर (उ.प्र.)

Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली