प्रश्न- राजसिको (RAJSICO) जिसकी स्थापना 3 जून 1961 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य लघु उद्योग इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध कराने में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा उत्पादन, प्रबंधन कौशल, उत्पादों के विपणन आदि में सलाह व सहायता देना और प्रशिक्षण देना है। राजसिको (RAJSICO) का पूरा नाम क्या है?
हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम जाता है। हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था। हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की। हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा । वर्षा ऋत...
राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड
ReplyDeleteराजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड
ReplyDeleteRajasthan small industries corporation ltd.
ReplyDelete3jun1961
Apka answer bilkul sahi hai Ramkishor ji..
ReplyDeletethanx
ReplyDeletethanx
ReplyDeletethanx
ReplyDeleteदिनेश जी, आपका स्वागत है।
ReplyDelete