Skip to main content

राज्य होटल मैनेजमेंट संस्थान, उदयपुर


स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट उदयपुर 

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट उदयपुर में स्थित है। पूर्व में इस संस्थान की स्थापना फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के रूप में वर्ष 1989 में हुई थी। जिसे बाद में अपग्रेड करके स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, उदयपुर बनाया गया और इसमें BSC का कोर्स चलाया जाएगा। सत्र 2019 -20 से डिप्लोमा कार्यक्रमों के साथ HHA कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। संस्थान के पास अपनी डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए अनुभवी संकाय सदस्यों द्वारा समर्थित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। संस्थान में एक लड़कों का छात्रावास भी है।
संस्थान ने भारत और विदेशों में आतिथ्य क्षेत्र में कार्य करने वाले महाप्रबंधक, विभागीय प्रमुख के पदों को धारण करने वाले अनेक पेशेवरों का उत्पादन किया है। संस्थान द्वारा प्रशिक्षित कुछ उद्यमी उत्कृष्ट व्यवसाय कर रहे हैं।
संस्थान ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में विगत वर्षों में कई उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। दस छात्रों को नई दिल्ली में फ्रंट टूर ऑफिस, खाद्य उत्पादन, एफ एंड बी सर्विस और नेशनल टूरिज्म अवार्ड्स फंक्शंस पर हाउसकीपिंग में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। 
यहाँ के प्रिंसिपल और फैकल्टीज़ को डायरेक्ट ट्रेनर स्किल, डिज़ाइन ऑफ़ ट्रेनिंग, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, ’ट्रेन द ट्रेनर्स वर्कशॉप', मैनपावर डेवलपमेंट आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।  यहाँ के प्रिंसिपल द्वारा ASKI हैदराबाद, मलेशिया और सिंगापुर में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया है।

संचालित पाठ्यक्रम -


1. डिप्लोमा पाठ्यक्रम-

यह संस्थान 'नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा' के अधीन चार ट्रेड में  डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है। ये ट्रेड निम्नलिखित हैं-

  1. फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन

  2. हाउस कीपिंग ऑपरेशंस

  3. खाद्य और पेय सेवाएँ

  4. फूड प्रोडक्शन


    पात्रता

    न्यूनतम योग्यता- 10 + 2 सिस्टम के तहत 12 वीं पास ।

    आयु - 

    सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 25 वर्ष। एसटी / एससी / महिला उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट।

    2. सर्टिफिकेट कोर्स


    इस संस्थान में छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं जो इस प्रकार हैं-

    (i) फ्रंट डेस्क और रूम प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स-

    न्यूनतम योग्यता- स्नातक
    आयु सीमा - आयु की कोई रोक नहीं है।

    (ii) स्टेवार्ड सर्टिफिकेट कोर्स-

    न्यूनतम योग्यता- 10 वीं कक्षा पास है।
    आयु सीमा - आयु की कोई रोक नहीं है।

    (iii) खाद्य उत्पादन सर्टिफिकेट कोर्स-

    न्यूनतम योग्यता- 10 वीं कक्षा पास है।
    आयु सीमा - आयु की कोई रोक नहीं है।

    3. टाडा योजना के तहत कोर्स-

    राज्य सरकार की टाडा योजना के तहत जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति अभ्यर्थियों के उक्त चारों डिप्लोमा कोर्स में समस्त प्रशिक्षण खर्च राज्य सरकार के जनजातीय क्षेत्रीय विभाग द्वारा वहन किया जाता है।

    4. ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना -

    1. वेटर कम हाउस मैन : 6 सप्ताह की अवधि
    2. खाद्य उत्पादन : 8 सप्ताह की अवधि
    न्यूनतम योग्यता: 8 वीं पास।
    आयु: 18 वर्ष से कम नहीं और 28 वर्ष से अधिक नहीं।
    वृत्तिका- 90 % उपस्थिति होने पर 6 सप्ताह के कोर्स में 1500 रुपये तथा 8 सप्ताह के कोर्स में 2000 रुपये वृत्तिका दी जाती है। 

    पता एवं संपर्क - 

    स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (उदयपुर)
    गोवर्धन विलास, सेक्टर 14, उदयपुर
    फोन: + 91-294-6453295, 2641011, फैक्स: + 91-294-2641011
    ईमेल: principfciu@gmail.com


    आवेदन पत्र डाउनलोड करें -

    http://sihmudaipur.com/wp-content/uploads/2019/05/admission-form-FINAL.pdf

    State Institute of Hotel Management, Udaipur

    State Institute of Hotel Management, Udaipur, Formerly Food Craft institute, Udaipur was established in the year 1989. The institute has been upgraded, and will be running BSC. HHA Programme from the session 2019 -20 along with the diploma programmes.

    The institute has state of art facilities for its degree and diploma programmes, Supported by experienced faculty. The Institute also has a boy’s hostel. 

    The institute has produced professionals holding positions as General Managers, Departmental heads in the hospitality sector, in India and abroad. Few are entrepreneurs doing excellent business.

    The Institute has given excellent results over the years for diploma courses. Ten of our students have received National Award for Academic excellence in Front Office, Food Production, F&B Service and Housekeeping on National Tourism Awards Functions at New Delhi.

    The principal and faculties have been trained in Direct Trainer Skill, Design of Training, Management of Training, Training- ‘Train the trainer’ Workshop, Manpower Development etc. The principal went for management development programme at ASKI Hyderabad, Malasiya, & Singapore.




    Courses

    The institute Offers four one and half year trade diploma courses run under The National Council for Hotel Management and Catering Technology, Plot A-34, Sector 62, Noida-201301

    1. Diploma Courses

    1. Front Office Operations

    2. House Keeping Operations

    3. Food & Beverage Services

    4. Food Production

    Minimum qualification-

      12th Pass under 10+2 System

    Age – 

    Maximum 25 Years for general Candidates (5 years relaxation for ST/SC/ Women candidates. )

    2. Certificate Courses

    The institute under takes six months certificate courses which are as follows.

    Post graduate certificate course

    Post graduate certificate course in front desk and rooms management for which graduation is the minimum qualification for admission.
    – Age is no bar.

    Steward certificate course

    Steward certificate course has 10th class pass as minimum qualification.
    – Age is no bar.

    Food production course

    Food production course also has minimum qualification as 10th class .
    – Age is no bar.

    3. TADA Scheme-

    Under the TADA scheme of the State Government, all the training expenditure is being borne by the Tribal Area Department of the State Government in the above four diploma courses of tribal candidates of tribal sub-region.

    ‘Hunar Se Rozgar Tak’ Scheme


    1. Waiter Cum House Man : 6 Weeks Duration
    2. Food Production : 8 Weeks Duration
    Qualification : Minimum 8th pass.
    Age : Not less than 18 year and not more than 28 year.
    Attendance Criteria: 90% to qualify for stipend and end of course exam certification.

    Name of the Course Duration Stipend
    Food & Beverage Service 6 Weeks Rs. 1500/-
    Housekeeping Utility 6 Weeks Rs. 1500/-
    Food Production 8 Weeks Rs. 2000/-

    Contact

    State Institute of Hotel Management (Udaipur)
    Goverdhan Vilas, Sector 14, Udaipur
    Phone: +91-294-6453295, 2641011
    Fax: +91-294-2641011
    E-mail:
    To Contact Principal : principalfciu@gmail.com

    DOWNLOAD APPLICATION FORM -

    http://sihmudaipur.com/wp-content/uploads/2019/05/admission-form-FINAL.pdf

    Comments

    1. Thank you so much for giving information.

      ReplyDelete
    2. very nice blog, We are the best psychotherapist and counsellor in Delhi NCR, Get Family, Individual, Marriage and Child Counselling services at best physiotherapy Center in Gurgaon, Delhi NCR.
      please call me: 011 43406666 Counseling Near Me, Counsellor near me, Marriage counseling in delhi, Depression counseling in delhi

      ReplyDelete
      Replies
      1. आपका हार्दिक आभार ......

        Delete

    Post a Comment

    Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
    आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

    Popular posts from this blog

    राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

    हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

    THE SCHEDULED AREAS Villages of Udaipur district - अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव

    अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव- अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252, तहसील वल्लभनगर के 22 व तहसील मावली के 4 गांव सम्मिलित किए गए हैं। ये निम्नानुसार है- 1. उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें (कोटड़ा, झाडोल, सराड़ा, लसाड़िया, सलूम्बर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गोगुन्दा) - 2. गिर्वा तहसील (आंशिक) के 252 गाँव - S. No. GP Name Village Name Village Code Total Population Total Population ST % of S.T. Pop to Total Pop 1 AMBERI AMBERI 106411 3394 1839 54.18 2 AMBERI BHEELON KA BEDLA 106413 589 573 97.28 3 AMBERI OTON KA GURHA 106426 269 36 13.38 4 AMBERI PRATAPPURA 106427 922 565 61.28 5 CHEERWA CHEERWA 106408 1271 0 0.00 6 CHEERWA KARELON KA GURHA 106410 568 402 70.77 7 CHEERWA MOHANPURA 106407 335 313 93.43 8 CHEERWA SARE 106406 2352 1513 64.33 9 CHEERWA SHIVPURI 106409 640 596 93.13 10 DHAR BADANGA 106519 1243 1243 100.00 11 DHAR BANADIYA 106...

    Scheduled Areas of State of Rajasthan - राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण

    राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण (जनगणना 2011 के अनुसार)-   अधिसूचना 19 मई 2018 के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्ण में स्थित 8 जिलों की 31 तहसीलों को मिलाकर अनुसूचित क्षेत्र निर्मित किया गया है, जिसमें जनजातियों का सघन आवास है। 2011 की जनगणना अनुसार इस अनुसूचित क्षेत्र की जनसंख्या 64.63 लाख है, जिसमें जनजाति जनसंख्या 45.51 लाख है। जो इस क्षेत्र की जनसंख्या का 70.42 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है। सहरिया आदिम जाति क्षेत्र- राज्य की एक मात्र आदिम जाति सहरिया है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित किया जाकर सहरिया वर्ग के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2.73 लाख है जिसमें से सहरिया क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.02 लाख है जो क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 37.44 प्रतिशत है।  अनुसूचित क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान-  कार्मिक (क-...