Skip to main content

National Research Centre on Equines (NRCE), Bikaner राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र का मुख्यालय हरियाणा के हिसार में है किन्तु इसका एक परिसर जोड़बीड़, बीकानेर में स्थित है। यह राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान परिषद का एक शीर्ष संस्थान है। घोड़ों के स्वास्थ्य एवं अनुसंधान हेतु राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र की स्थापना 7 जनवरी 1986 में हिसार (हरियाणा) में की गई थी। 1989 में बीकानेर में राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र के एक उप-परिसर की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य राजस्थान राजस्थान में घोड़ों के प्रजनन, पोषण, स्वास्थ्य के अलावा उनकी कृषि एवं अन्य क्षेत्रों की कार्य क्षमता में वृद्धि करने सम्बन्धी अनुसंधान करना है। इसका कार्य अनुसन्धान द्वारा घोड़ों की ऎसी किस्मों और तरीकों का विकास करना है जो गरीब लोगों के आर्थिक सामाजिक उत्थान में सहायक हो।

National Research Centre on Equines (NRCE) is a premier institute established under the aegis of Indian Council of Agricultural Research for conducting research on equine health and production. The Centre became operational at Hisar on 7th January 1986 for conducting researches and for providing effective health coverage for equines. A sub-campus at Bikaner, Rajasthan was created during 1989 for conducting researches for improving the technologies for optimization of reproduction and work performance of the equines. The Centre has the responsibility on generation of technologies for augmenting equine performance in order to uplift the socio-economic status of poor equine owners.

Mandate   

• Basic and strategic research on equine health and production
• To provide advisory and consultancy services and capacity development

Vision 

• Generation of demand-driven technologies for equine health and production management. 
• Capacity building for competitive equine power utilization in agricultural operations to serve the under privileged under changing environment & socio-economic scenario. 

MAJOR ACHIEVEMENTS

Diagnostics for equine diseases-

  • Equine herpes virus 1 (EHV1) and Equine herpes virus 4 (EHV4)

  • Equine rotavirus

  • Equine influenza virus (EIV)

  • Theileria equi

  • Trypanosomosis

  • Japanese encephalitis virus (JEV)

  • Equine infectious anemia 

  • Equine viral arteritis    

Vaccines and Immuno-biologicals developed by NRCE -

EHV1 vaccine, equine influenza vaccine,  Salmonella Abortus equi, Monoclonal antibodies,

Indigenous breed characterization

Phenotypic characterization of Indigenous horse and pony breeds, Genotypic characterization of Indian equine breeds, Establishment of nucleus herd. 

Donkey fibre-

 Donkey fibre has been used to produce carpets by mixing with sheep fibres in the ratio of 40:60 in association of CSWRI, Avikanagar.

vermicompost

Utilization of equine dung for preparation of vermicompost.


 
 Read about varous breeds of horses in India

Comments

  1. इस वेब पेज पर आने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद् और आभार. (c)

    ये आलेख आपको कैसा लगा ? कृपया अपने कमेंट द्वारा अवगत कराएँ.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

THE SCHEDULED AREAS Villages of Udaipur district - अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव

अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव- अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252, तहसील वल्लभनगर के 22 व तहसील मावली के 4 गांव सम्मिलित किए गए हैं। ये निम्नानुसार है- 1. उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें (कोटड़ा, झाडोल, सराड़ा, लसाड़िया, सलूम्बर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गोगुन्दा) - 2. गिर्वा तहसील (आंशिक) के 252 गाँव - S. No. GP Name Village Name Village Code Total Population Total Population ST % of S.T. Pop to Total Pop 1 AMBERI AMBERI 106411 3394 1839 54.18 2 AMBERI BHEELON KA BEDLA 106413 589 573 97.28 3 AMBERI OTON KA GURHA 106426 269 36 13.38 4 AMBERI PRATAPPURA 106427 922 565 61.28 5 CHEERWA CHEERWA 106408 1271 0 0.00 6 CHEERWA KARELON KA GURHA 106410 568 402 70.77 7 CHEERWA MOHANPURA 106407 335 313 93.43 8 CHEERWA SARE 106406 2352 1513 64.33 9 CHEERWA SHIVPURI 106409 640 596 93.13 10 DHAR BADANGA 106519 1243 1243 100.00 11 DHAR BANADIYA 106...

Scheduled Areas of State of Rajasthan - राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण

राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण (जनगणना 2011 के अनुसार)-   अधिसूचना 19 मई 2018 के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्ण में स्थित 8 जिलों की 31 तहसीलों को मिलाकर अनुसूचित क्षेत्र निर्मित किया गया है, जिसमें जनजातियों का सघन आवास है। 2011 की जनगणना अनुसार इस अनुसूचित क्षेत्र की जनसंख्या 64.63 लाख है, जिसमें जनजाति जनसंख्या 45.51 लाख है। जो इस क्षेत्र की जनसंख्या का 70.42 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है। सहरिया आदिम जाति क्षेत्र- राज्य की एक मात्र आदिम जाति सहरिया है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित किया जाकर सहरिया वर्ग के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2.73 लाख है जिसमें से सहरिया क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.02 लाख है जो क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 37.44 प्रतिशत है।  अनुसूचित क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान-  कार्मिक (क-...