Skip to main content

राजस्थान को मिला 2016 का राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी का डिजिटल इंडिया वेब रत्न प्लेटिनम पुरस्कार -

श्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रदान किए 2016 के डिजिटल इंडिया पुरस्कार

राजस्थान रहा  राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में अव्वल- जीता प्लेटिनम पुरस्कार


भारत सरकार ने न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के अपने सिद्धांत के मद्देनजर महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इंडि‍या शुरू किया है, जिसके अंतर्गत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्‍याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने 19 दिसम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में में विशिष्‍ट विजेताओं को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार प्रदान किए। राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि उसने राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में पहले स्थान पर रह कर वेब रत्न का प्लेटिनम पुरस्कार जीता है
देश भर में फैले सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों की ई-गवर्नेंस पहलों के साथ-साथ डिजिटल संबंधी नवाचार का मूल्‍यांकन विभिन्‍न श्रेणियों के तहत किया गया। हर श्रेणी में तीन पुरस्‍कार अर्थात प्‍लेटिनम, स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार उन विजेताओं को प्रदान किये गये, जिनका चयन प्रत्‍येक श्रेणी में प्राप्‍त नामांकनों से किया गया था। इन श्रेणियों में अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा, ओपन डाटा चैंपियन, सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी, स्थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल, सर्वोत्तम मोबाइल एप, वेब रत्न - मंत्रालय/विभाग, वेब रत्न - राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेश, वेब रत्न-जिला शामिल हैं।

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी (Exemplary Online Service) - 

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से 
                                          जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को।
2. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के
                                           ई-परमिट को 
3. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी रजत पुरस्‍कार- पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के  
                                            वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम को।

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी (Open Data Champion)

1. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- भारत के महापंजीयक कार्यालय को

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं 

                                     निरीक्षण निदेशालय को 

3. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी रजत पुरस्‍कार-  राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को

3. सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए (Most Innovative Citizen Engagement) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - माईगव (MyGov) को। 

2. स्वर्ण पुरस्‍कार - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, 
                 निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) को 
3. रजत पुरस्‍कार - कोयंबटूर शहर नगर निगम को
4. ज्‍यूरी च्वाइस पुरस्‍कार - सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को

4. स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी (Outstanding Digital initiative by Local body) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सूरत नगर निगम को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार - ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम को
3. रजत पुरस्‍कार - वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान 
                ट्रैकिंग सिस्टम - मदुरै निगम को।

5. सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी (Best Mobile App) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -    मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश को। 
3. रजत पुरस्‍कार -    विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को

6. मंत्रालय/विभाग श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - MINISTRY / DEPT.) -  

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - मानव संसाधन विकास मंत्रालय को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को।
3. रजत पुरस्‍कार -  विदेश मंत्रालय को।

7. राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - STATE / UT ) - 

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - राजस्‍थान को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -   तमिलनाडु को।
3. रजत पुरस्‍कार -   हरियाणा को।  

8. जिला श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna District) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - कलेक्ट्रेट, उत्तरी गोवा की वेबसाइट को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले की ई-गवर्नेंस अनुकूल वेबसाइट एवं पहलों को।
3. रजत पुरस्‍कार -  उत्तराखण्‍ड के उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की वेबसाइट को

भारत को एक ‘डिजिटल महाशक्ति’ बनाने के कार्य में शामिल विभिन्न हितधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 (इसे पहले वेबरत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था) दिए जाते हैं। ये अवार्ड मुख्य रूप से की गई डिजिटल पहलों और नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित आठ श्रेणियों में प्लेटिनम, स्वर्ण, तथा रजत आइकॉन में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं-
  1. Web Ratna - MINISTRY / DEPT.

  2. Web Ratna - STATE / UT

  3. Web Ratna District

  4. Exemplary Online Service

  5. Open Data Champion

  6. Outstanding Digital initiative by Local body

  7. Best Mobile App

  8. Most Innovative Citizen Engagement

    जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस अवार्ड में 3 अतिरिक्त श्रेणियों को शामिल किया गया है।

    1. जिला वेब रत्न: ज़िला परिषद जिन्होंने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं तथा सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है, उन्हें इस श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाता है।

    2. स्थानीय निकाय द्वारा उत्कृष्ट डिजिटल पहल: किसी स्थानीय निकाय द्वारा सूचना और सेवाओं की गुणवत्ता के हिसाब से किये गये उत्कृष्ट कार्य का मूल्यांकन सेवा की परिपक्वता के स्तर, सेवा सूची, पारदर्शिता, लागत प्रभावशीलता और सेवा प्रदान करने में कार्यकुशलता बढ़ाने के आधार पर किया जाता है।

    3. सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप: तेजी से बढ़ते मोबाइल उपयोग के मद्देनजर, इस पुरस्कार का लक्ष्य किसी सरकारी संस्था द्वारा लॉन्च किये गये सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप को सम्मानित करना है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मानदंडों से एक यह है कि उक्त मोबाइल ऐप को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया हो और उसका मोबाइल इंटरफेस आसान हो।

Comments

Popular posts from this blog

राजपूताना मध्य भारत सभा -

राजपूताना मध्य भारत सभा - इस सभा का कार्यालय अजमेर में था। इसकी स्थापना 1918 ई. को दिल्ली कांग्रेस अधिवेशन के समय चाँदनी चौक के मारवाड़ी पुस्तकालय में की गई थी। यही इसका पहला अधिवेशन कहलाता है। इसका प्रथम अधिवेशन महामहोपाध्याय पंडित गिरधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस संस्था का मुख्यालय कानपुर रखा गया, जो उत्तरी भारत में मारवाड़ी पूंजीपतियों और मजदूरों का सबसे बड़ा केन्द्र था।  देशी राज्यों की प्रजा का यह प्रथम राजनैतिक संगठन था। इसकी स्थापना में प्रमुख योगदान गणेश शंकर विद्यार्थी, विजयसिंह पथिक, जमनालाल बजाज, चांदकरण शारदा, गिरधर शर्मा, स्वामी नरसिंह देव सरस्वती आदि के प्रयत्नों का था।  राजपूताना मध्य भारत सभा का अध्यक्ष सेठ जमनालाल बजाज को तथा उपाध्यक्ष गणेश शंकर विद्यार्थी को बनाया गया। इस संस्था के माध्यम से जनता को जागीरदारी शोषण से मुक्ति दिलाने, रियासतों में उत्तरदायी शासन की स्थापना करने तथा जनता में राजनैतिक जागृति लाने का प्रयास किया गया।  इस कार्य में संस्था के साप्ताहिक समाचार पत्र ''राजस्थान केसरी'' व सक्रिय कार्यकर्ताओं ...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

THE SCHEDULED AREAS Villages of Udaipur district - अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव

अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव- अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252, तहसील वल्लभनगर के 22 व तहसील मावली के 4 गांव सम्मिलित किए गए हैं। ये निम्नानुसार है- 1. उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें (कोटड़ा, झाडोल, सराड़ा, लसाड़िया, सलूम्बर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गोगुन्दा) - 2. गिर्वा तहसील (आंशिक) के 252 गाँव - S. No. GP Name Village Name Village Code Total Population Total Population ST % of S.T. Pop to Total Pop 1 AMBERI AMBERI 106411 3394 1839 54.18 2 AMBERI BHEELON KA BEDLA 106413 589 573 97.28 3 AMBERI OTON KA GURHA 106426 269 36 13.38 4 AMBERI PRATAPPURA 106427 922 565 61.28 5 CHEERWA CHEERWA 106408 1271 0 0.00 6 CHEERWA KARELON KA GURHA 106410 568 402 70.77 7 CHEERWA MOHANPURA 106407 335 313 93.43 8 CHEERWA SARE 106406 2352 1513 64.33 9 CHEERWA SHIVPURI 106409 640 596 93.13 10 DHAR BADANGA 106519 1243 1243 100.00 11 DHAR BANADIYA 106...