Skip to main content

राजस्थान को मिला 2016 का राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी का डिजिटल इंडिया वेब रत्न प्लेटिनम पुरस्कार -

श्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रदान किए 2016 के डिजिटल इंडिया पुरस्कार

राजस्थान रहा  राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में अव्वल- जीता प्लेटिनम पुरस्कार


भारत सरकार ने न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के अपने सिद्धांत के मद्देनजर महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इंडि‍या शुरू किया है, जिसके अंतर्गत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्‍याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने 19 दिसम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में में विशिष्‍ट विजेताओं को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार प्रदान किए। राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि उसने राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में पहले स्थान पर रह कर वेब रत्न का प्लेटिनम पुरस्कार जीता है
देश भर में फैले सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों की ई-गवर्नेंस पहलों के साथ-साथ डिजिटल संबंधी नवाचार का मूल्‍यांकन विभिन्‍न श्रेणियों के तहत किया गया। हर श्रेणी में तीन पुरस्‍कार अर्थात प्‍लेटिनम, स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार उन विजेताओं को प्रदान किये गये, जिनका चयन प्रत्‍येक श्रेणी में प्राप्‍त नामांकनों से किया गया था। इन श्रेणियों में अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा, ओपन डाटा चैंपियन, सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी, स्थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल, सर्वोत्तम मोबाइल एप, वेब रत्न - मंत्रालय/विभाग, वेब रत्न - राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेश, वेब रत्न-जिला शामिल हैं।

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी (Exemplary Online Service) - 

1. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से 
                                          जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को।
2. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के
                                           ई-परमिट को 
3. अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी रजत पुरस्‍कार- पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के  
                                            वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम को।

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी (Open Data Champion)

1. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी प्‍लेटिनम पुरस्‍कार- भारत के महापंजीयक कार्यालय को

2. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी स्‍वर्ण पुरस्‍कार- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं 

                                     निरीक्षण निदेशालय को 

3. ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी रजत पुरस्‍कार-  राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को

3. सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए (Most Innovative Citizen Engagement) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - माईगव (MyGov) को। 

2. स्वर्ण पुरस्‍कार - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, 
                 निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) को 
3. रजत पुरस्‍कार - कोयंबटूर शहर नगर निगम को
4. ज्‍यूरी च्वाइस पुरस्‍कार - सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को

4. स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी (Outstanding Digital initiative by Local body) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सूरत नगर निगम को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार - ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम को
3. रजत पुरस्‍कार - वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान 
                ट्रैकिंग सिस्टम - मदुरै निगम को।

5. सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी (Best Mobile App) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को। 
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -    मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश को। 
3. रजत पुरस्‍कार -    विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को

6. मंत्रालय/विभाग श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - MINISTRY / DEPT.) -  

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - मानव संसाधन विकास मंत्रालय को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय को।
3. रजत पुरस्‍कार -  विदेश मंत्रालय को।

7. राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna - STATE / UT ) - 

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - राजस्‍थान को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -   तमिलनाडु को।
3. रजत पुरस्‍कार -   हरियाणा को।  

8. जिला श्रेणी वेब रत्‍न पुरस्कार (Web Ratna District) -

1. प्‍लेटिनम पुरस्‍कार - कलेक्ट्रेट, उत्तरी गोवा की वेबसाइट को।
2. स्वर्ण पुरस्‍कार -  जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले की ई-गवर्नेंस अनुकूल वेबसाइट एवं पहलों को।
3. रजत पुरस्‍कार -  उत्तराखण्‍ड के उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की वेबसाइट को

भारत को एक ‘डिजिटल महाशक्ति’ बनाने के कार्य में शामिल विभिन्न हितधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 (इसे पहले वेबरत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था) दिए जाते हैं। ये अवार्ड मुख्य रूप से की गई डिजिटल पहलों और नागरिक सहभागिता कार्यक्रमों पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित आठ श्रेणियों में प्लेटिनम, स्वर्ण, तथा रजत आइकॉन में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं-
  1. Web Ratna - MINISTRY / DEPT.

  2. Web Ratna - STATE / UT

  3. Web Ratna District

  4. Exemplary Online Service

  5. Open Data Champion

  6. Outstanding Digital initiative by Local body

  7. Best Mobile App

  8. Most Innovative Citizen Engagement

    जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इस अवार्ड में 3 अतिरिक्त श्रेणियों को शामिल किया गया है।

    1. जिला वेब रत्न: ज़िला परिषद जिन्होंने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं तथा सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है, उन्हें इस श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाता है।

    2. स्थानीय निकाय द्वारा उत्कृष्ट डिजिटल पहल: किसी स्थानीय निकाय द्वारा सूचना और सेवाओं की गुणवत्ता के हिसाब से किये गये उत्कृष्ट कार्य का मूल्यांकन सेवा की परिपक्वता के स्तर, सेवा सूची, पारदर्शिता, लागत प्रभावशीलता और सेवा प्रदान करने में कार्यकुशलता बढ़ाने के आधार पर किया जाता है।

    3. सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप: तेजी से बढ़ते मोबाइल उपयोग के मद्देनजर, इस पुरस्कार का लक्ष्य किसी सरकारी संस्था द्वारा लॉन्च किये गये सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऐप को सम्मानित करना है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण मानदंडों से एक यह है कि उक्त मोबाइल ऐप को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया हो और उसका मोबाइल इंटरफेस आसान हो।

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...