Skip to main content

Barytes Mineral in Rajasthan : राजस्थान में बेराइट्स खनिज-



-  Important deposits of barytes occur in district of Alwar and Udaipur. 

-  In Alwar it occurs in the area of Sainpuri, Zahir Ka kera, Ramsinghpura, Bhankhera, Karoli, Jamroli, Umrain, Girara, Dholera and a reserve of 75000 tonnes containing 95% BaSO4. 

-  In Udaipur district it is found near village Relpatliya where about 1 million tonne reserves containing 80 to 95% BaSO4 have been assessed by the Mining department of Rajasthan

-  In Rajsamand district baryte occurs in Delwara-Kesuli-Nathdwara belt where 41000 tonnes of baryte reserves containing 60-95% BaSO4 were estimated. 

-  In Bundi district. it is found in Umar area where 1650 tonnes of byrates reserves containing 78.6% BaSO4 have been assessed. 

-  Similarly in Bhilwara district a reserve of 1600 tonnes of barytes containing 80-90% BaSO4 were estimated.

*. बेराइट्स के महत्वपूर्ण भंडार अलवर तथा उदयपुर जिले में है। 

*. अलवर में यह सैनपुरी, जहीर का खेड़ा, रामसिंहपुरा,  भानखेड़ा, करौली, जामरोली, उमरैण, गिरारा और धोलेरा में है। यहाँ 95% BaSO4 युक्त 75000 टन का एक रिजर्व क्षेत्र है। 

*. राजस्थान के खनन विभाग द्वारा उदयपुर जिले में रेपतलिया गांव के पास 80 से 95% BaSO4 युक्त बेराइट्स के 1 करोड़ टन के भंडार बारे में आकलन किया गया है। 

*. राजसमंद जिले के देलवाड़ा-केसूली-नाथद्वारा बेल्ट में 60-95% BaSO4 युक्त बेराइट्स के 41000 टन के भंडार का अनुमान लगाया गया था। 

*. बूंदी जिले के उमर क्षेत्र में 78.6% BaSO4 युक्त बेराइट्स के 1650 टन के भंडार का आकलन किया गया है। 

 *. इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में 80-90% BaSO4 युक्त 1600 टन के बेराइट्स के भंडार अनुमान लगाया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

THE SCHEDULED AREAS Villages of Udaipur district - अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव

अनुसूचित क्षेत्र में उदयपुर जिले के गाँव- अनुसूचित क्षेत्र में सम्मिलित उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें एवं तहसील गिर्वा के 252, तहसील वल्लभनगर के 22 व तहसील मावली के 4 गांव सम्मिलित किए गए हैं। ये निम्नानुसार है- 1. उदयपुर जिले की 8 पूर्ण तहसीलें (कोटड़ा, झाडोल, सराड़ा, लसाड़िया, सलूम्बर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गोगुन्दा) - 2. गिर्वा तहसील (आंशिक) के 252 गाँव - S. No. GP Name Village Name Village Code Total Population Total Population ST % of S.T. Pop to Total Pop 1 AMBERI AMBERI 106411 3394 1839 54.18 2 AMBERI BHEELON KA BEDLA 106413 589 573 97.28 3 AMBERI OTON KA GURHA 106426 269 36 13.38 4 AMBERI PRATAPPURA 106427 922 565 61.28 5 CHEERWA CHEERWA 106408 1271 0 0.00 6 CHEERWA KARELON KA GURHA 106410 568 402 70.77 7 CHEERWA MOHANPURA 106407 335 313 93.43 8 CHEERWA SARE 106406 2352 1513 64.33 9 CHEERWA SHIVPURI 106409 640 596 93.13 10 DHAR BADANGA 106519 1243 1243 100.00 11 DHAR BANADIYA 106...

Scheduled Areas of State of Rajasthan - राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण

राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र का विवरण (जनगणना 2011 के अनुसार)-   अधिसूचना 19 मई 2018 के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्ण में स्थित 8 जिलों की 31 तहसीलों को मिलाकर अनुसूचित क्षेत्र निर्मित किया गया है, जिसमें जनजातियों का सघन आवास है। 2011 की जनगणना अनुसार इस अनुसूचित क्षेत्र की जनसंख्या 64.63 लाख है, जिसमें जनजाति जनसंख्या 45.51 लाख है। जो इस क्षेत्र की जनसंख्या का 70.42 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में आवासित जनजातियों में भील, मीणा, गरासिया व डामोर प्रमुख है। सहरिया आदिम जाति क्षेत्र- राज्य की एक मात्र आदिम जाति सहरिया है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित किया जाकर सहरिया वर्ग के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2.73 लाख है जिसमें से सहरिया क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.02 लाख है जो क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 37.44 प्रतिशत है।  अनुसूचित क्षेत्र में राजकीय सेवाओं में आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान-  कार्मिक (क-...