इतिहास History-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान दिनांक 4 दिसम्बर 1957 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत जयपुर में स्थापित किया गया जिसे 1961 में अजमेर स्थानांतरित किया गया। सन् 1973 से यह जयपुर रोड़ स्थित अपनी वर्तमान बहुमंजिला इमारत में कार्यरत है। अपनी स्थापना से अब तक पाँच दशकों से यह देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के छः हजार से अधिक विद्यालयों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लाखों विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं को संपादित करवा रहा है। बोर्ड द्वारा राज्य में एक सुदृढ़ परीक्षा तंत्र बनाने एवं परीक्षा सुधार करने के साथ साथ दूरदर्शिता का परिचय देते हुए माध्यमिक शिक्षा के विकास के लिए कई नवाचार भी किए गए हैं।
With the promulgation of
the Rajasthan Secondary Education Act in 1957, this Board was set up in Jaipur on 4th Dec,
1957. It was shifted to Ajmer in 1961. In the year 1973 it began functioning in its
present multistory building with an enchanting dignity of its own with all amenities. Board
of Secondary Education Rajasthan (BSER) is a remarkable panorama of progressive record of
the futuristic vision for developing a dynamic system of examinations and highlights of the academic excellence of the last five decades.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख कार्य-
Major works of Board
of Secondary Education-
> माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक तथा उपाध्याय स्तर की परीक्षाओं का आयोजन कर प्रमाण पत्र प्रदान करना। Organization of Secondary, Praveshika, Senior Secondary and Upadhyay examinations and awarding certificates of these examinations.
> राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम तथा पाठ्यपुस्तकों का निर्माण व प्रकाशन। Development and publication of curriculum and textbooks of class 9 to 12.
> बोर्ड शिक्षण पत्रिका का प्रकाशन। Publication of 'The Rajasthan Board Journal of Education'.
> शिक्षकों के अकादमिक उन्नयन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन। Organization of various programmes for academic enhancement of teachers.
> प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार, पदक एवं छात्रवृत्ति प्रदान करना तथा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन। Awarding prizes, medals and scholarships and organization of 'Personality Development Camps' to motivate talented students.
> उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों को शील्ड। Awarding Shields to best results giving schools.
> विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को सँवारने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन। To develop the non-scholastic areas of
students, personalities competitions for the following activities are being
organized.
> विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन। Organization of State
level Science talent search examination in collaboration with Dept. of Science and Technology.
> राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन। Organization of National Talent search examination.
बोर्ड का संगठन-
ORGANISATIONAL SETUP-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 (Rajasthan Secondary Education Act 1957) के तहत बोर्ड की संरचना निम्नांकित है-
The Board of Secondary Education,
Rajasthan has been constituted under the Rajasthan Secondary Education Act 1957. The set
up is as follows :-
> अध्यक्ष Chairman- 1
> उपाध्यक्ष सहित पदेन सदस्य Ex-Officio Members,
Including Vice Chairman- 7
> निर्वाचित सदस्य Elected Members - 7
> राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य Nominated members by the
state government- 17
> विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य Nominated members by the
speaker legislative assembly- 2
> सहवरण सदस्य Co-opted members - 2
*. बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति राजस्थान सरकार द्वारा की जाती है। बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष (प्रशासक) श्री राम खिलाड़ी मीणा IAS है।
The Chairman is nominated by the State
Government. The present chairman (Administrator) of BSER is Sh. Ram Khiladi Meena IAS.
*. आयुक्त/निदेशक, माध्यमिक शिक्षा इसके उपाध्यक्ष तथा पदेन सदस्य होते हैं। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री ओंकार सिंह है।
Director, Secondary Education is Vice-
Chairman and Ex-officio member of the Board. The present Vice-
Chairman of BSER is Sh. Omkar Singh, Director, Secondary Education.
*. बोर्ड का कार्यकाल तीन वर्ष होता है।
Tenure of the Board is three years.
*. बोर्ड के सचिव की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है। बोर्ड के वर्तमान सचिव आरएएस अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला है।
Secretary of the Board is appointed by the
State Government. The present Secretary of BSER is Sh. Ajay Kumar Shukla RAS.
*. बोर्ड का समस्त कार्य बोर्ड के नियमों के अनुसार इसके कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा संपादित किया जाता है।
The work of the Board is transacted by
employees and officers as per rules prescribed by the Board.
सम्पर्क सूत्र Contact-
परीक्षा परिणाम और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट निम्न प्रकार से है-
The website of board for examination results and other detail information is-
http://rajeduboard.nic.in/
good information
ReplyDeleteRbse dvara first 10th board exam kab organise karvaya gaya??
ReplyDeleteBapu lal ahari
ReplyDelete