जी हाँ। जब से मुझे ये बात पता चली तब से ही गहरे सदमे में हूँ। एक प्रयास शुरू किया था पूरी मेहनत के साथ अच्छी और सारगर्भित वो सामग्री उपलब्ध कराने का जो इंटरनेट पर राजस्थान के बारे में उपलब्ध नहीं थी। एक गहरा धक्का उस समय लगा जब एक A Way For Sure Success... के नाम से झाँसा देने वाली और RPSC की प्रतियोगिताओं की तैयारी का दावा करने वाली तथाकथित PORTAL वेबसाइट ने एक ही दिन में मेरे ब्लॉग के सौ से अधिक पोस्ट ज्यों के त्यों कॉपी करके अपने नाम से प्रकाशित कर दिए। इतना गहरा सदमा लगने के बावजूद मैंने बेमन से लिखना जारी रखा लेकिन अब हिम्मत जवाब दे रही है। सोच रहा हूँ कि अब लिखना छोड़ दूँ ! दोस्तों एक पोस्ट को तैयार करने में दो से तीन घंटे लगते हैं। सामग्री जुटाने के लिए कई संदर्भ देखने पड़ते हैं। कहीं अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद भी करना पड़ता है। एक और बात कि मैं डेस्कटॉप से नहीं लिख रहा हूँ अपितु मोबाइल से ही टाइप कर रहा हूँ। बड़ी मेहनत लग रही है। लेकिन उन भाईसाहब ने तो एक ही दिन में मेरी मेहनत का सारा माल उड़ा कर अपनी वेबसाइट बना डाली। तो अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है। अब और पोस्ट नहीं??
हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम जाता है। हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था। हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की। हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा । वर्षा ऋत...
दोस्तों सदमें से उबर कर मैंने फिर लिखना प्रारंभ कर दिया है। आपके सहयोग व स्नेह की अपेक्षा है।
ReplyDeletehello Friend, RPSCPORTAL is a Non Profit Knowledge Based Website.. we are not intrested to heart ur feelings.. but we want to explore all the knowledge to our official website.. if u want to make money with us then ur welcome neither our member can take ur useful contents to publish in all our the world...for more informaiton please visit www.rpscportal.com or contact us at rpscportal@hotmail.com
ReplyDelete