Skip to main content

New technology for High Electron Mobility Transistor will make India self-reliant in power transistor technology | IISc Develops India’s first e-mode Gallium-Nitride Power Transistor

उच्‍च इलेक्ट्रॉन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर के लिए नई प्रौद्योगिकी भारत को पावर ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर बनाएगी


बैंगलोर के वैज्ञानिकों ने एक अत्‍यधिक विश्वसनीय, उच्च इलेक्ट्रॉन गतिशीलता ट्रांजिस्टर (High Electron Mobility Transistor - HEMTs) विकसित किया है, जो सामान्य रूप से बंद उपकरण है और यह 4 एम्‍पियर तक विद्युत-धारा को भेज सकता है और 600 वोल्‍ट पर संचालित हो सकता है। गैलियम नाइट्राइड (GaN) से बना यह पहला स्वदेशी HEMT उपकरण इलेक्ट्रिक कारों, लोकोमोटिव, पावर ट्रांसमिशन और हाई वोल्टेज तथा हाई-फ़्रीक्वेंसी स्विचिंग की आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों में उपयोगी है, जो पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में आवश्यक स्थिर और सक्षम ट्रांजिस्टर आयात करने की लागत में कमी लाएगा।

प्रभावी स्विचिंग निष्‍पादन (efficient switching performance) के लिए पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ऑफ-स्टेट में उच्च अवरोधक वोल्टेज और ON-स्टेट में उच्च विद्युत-धारा की मांग करती हैं। एल्यूमीनियम गैलियम नाइट्राइड/गैलियम नाइट्राइड (AlGaN/GaN) से बने HEMT नामक विशिष्ट ट्रांजिस्टर सिलिकॉन-आधारित ट्रांजिस्टर पर एक बढ़त प्रदान करते हैं, क्योंकि वे सिस्टम को बहुत अधिक वोल्टेज पर संचालित करने की अनुमति देते हैं, तेजी से चालू और बंद करते हैं, और कम स्थान लेते हैं। व्यावसायिक रूप से उपलब्ध AlGaN/GaN HEMTs सामान्य रूप से ट्रांजिस्टर को ऑफ-स्टेट में रखने के लिए तकनीकों का उपयोग करते हैं, जो डिवाइस की स्थिरता, प्रदर्शन और विश्वसनीयता को प्रभावित करता है।

इसलिए, इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग विभाग (Dept. of Electronic Systems Engineering) के प्रो. मयंक श्रीवास्तव, विद्युत अभियंत्रण विभाग (Department of Electrical Engineering) एवं नैनोसाइंस एवं अभियंत्रण केंद्र (Centre for Nanoscience & Engineering), सभी  भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (Indian Institute of Science Bangalore -I.I.Sc.) के उनके सह-अन्वेषक प्रो. जी. नारायणन,  प्रो. दिग्‍विजय नाथ, प्रो. श्री निवासनराघवन और प्रो. नवकांत भट्ट एवं उनके छात्रों ने नये प्रकार का HEMT विकसित किया है, जो डिफ़ॉल्ट रूप से ऑफ स्टेट में है तथा किसी भी अन्य सामान्य तौर पर उपयोग किए जाने वाले पावर ट्रांजिस्टर की तरह काम करता है। ऐसे ट्रांजिस्टरों को ई-मोड या एन्हांसमेंट मोड ट्रांजिस्टर कहा जाता है।

उन्होंनेमेक इन इंडियापहल के तहत, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा समर्थित, एक एल्यूमीनियम टाइटेनियम ऑक्साइड गेट का उपयोग करके नई तकनीक और उपकरण संरचना का विकास किया।

यह विकसित प्रौद्योगिकी अपनी तरह की पहली प्रौद्योगिकी है, जो टेरनेरी ऑक्साइड नामक (दो अलग-अलग धातु आयनों से मिलकर बना ऑक्साइड मैट्रिक्स या Al, Ti  व O) एक प्रकार के रसायन का उपयोग करती है, जो उच्चतर धनात्मक आवेश वाले पदार्थ (p-प्रकार सेमी कंडक्टर) की तरह व्यवहार करता है। यह ई-मोड एचईएमटी (e-mode HEMTs) के लिए आंतरिक औद्योगिक तकनीकों की आंतरिक विश्वसनीयता और निष्पादन के मुद्दों का समाधान करता है, जिससे कुशल बिजली स्विचिंग सिस्टम का विकास होता है।

यह उपकरण अब प्रोटोटाइप विकास और क्षेत्र-परीक्षण स्तर (TRL 5) के लिए इस्‍तेमाल में लाया जाएगा। वैज्ञानिकों ने गेट ऑक्साइड के रूप में एल्यूमीनियम टाइटेनियम ऑक्साइड का उपयोग किया, जहां फेब्रिकेशन प्रक्रिया के दौरान एल्यूमीनियम का प्रतिशत नियंत्रित किया जा सकता था। चूंकि एल्यूमीनियम टाइटेनियम ऑक्साइड स्थिर Stable है, इसके परिणामस्वरूप ट्रांजिस्टर की उच्च विश्वसनीयता high reliability स्थापित होती है।

'अनुमानित समग्र बिजली उपकरण बाजार' 18 बिलियन डॉलर के मार्क को पार कर रहा है, जिसमें से एचईएमटी का कारोबार 5 बिलियन अमरीकी डॉलर के बाजार को पार करने का अनुमान है। इसलिएGaN HEMTs बिजली उपकरण बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करेगा। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार के साथ, ऐसा स्वदेशी विकास भारत को ट्रांजिस्टर तकनीक के लिए आत्मनिर्भर बना सकता है।

[1] सयाक दत्ता गुप्ता, अंकित सोनी, रुद्ररूप सेनगुप्ता, हीना खांड, भवानी शंकर, नागबोपति मोहन, श्रीनिवासन राघवन, नवकांता भट और मयंक श्रीवास्तव, " गेट स्टैक इंजीनियरिंग आधारित एएलएक्‍सटीआईएल-एक्‍सओ द्वारा एएलजीएएन/जीएएल एचईएमटी एवं ई-मोड ऑपरेशन में सकारात्मक थ्रेसहोल्ड वोल्‍टेज बदलाव”, इलेक्ट्रॉन उपकरणों पर आईईईई ट्रांजेक्शन, वॉल्यूम: 66, अंक: 6, जून 2019, पृष्ठ: 2544-2550 डीओआई: 10.1109/टीईडी.2019.2908960

[अधिक जानकारी के लिए प्रो. मयंक श्रीवास्तव, आईआईएससी बैंगलोर (mayank@iisc.ac.in, +919591140309) से संपर्क किया जा सकता है।]

चित्र 1. प्रस्तावित नए एल्यूमीनियम टाइटेनियम ऑक्साइड का चित्रण करने वाली उपकरण संरचना, जो जीएएन एचईएमटी में सामान्य रूप से ऑफ संचालन तक पहुंचने के लिए पी-टाइप गेट ऑक्साइड के रूप में कार्य करता है और प्रस्तावित अवधारणा [1] को दर्शाते ऊर्जा बैंड का चित्रण करता है।

चित्र 1. प्रस्तावित नए एल्यूमीनियम टाइटेनियम ऑक्साइड का चित्रण करने वाली उपकरण संरचना, जो जीएएन एचईएमटी में सामान्य रूप से ऑफ संचालन तक पहुंचने के लिए पी-टाइप गेट ऑक्साइड के रूप में कार्य करता है और प्रस्तावित अवधारणा [1] को दर्शाते ऊर्जा बैंड का चित्रण करता है।



चित्र 2. फैब्रिकेटेड ई-मोड एचईएमटी की ऑप्टिकल छवि के साथ मींडरिंग गेट संरचना


Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...