Skip to main content

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: 

RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

जानिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन-

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: आवेदन करने से पूर्व  इन मुख्य बातों को ध्यान से पढ़ें-

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 - राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब इंस्पेक्टर MBC के पदों पर भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन (सं. 08/परीक्षा/SI-PC/EP-I/2020-21) जारी किया गया है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (raj police si recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। raj police si recruitment 2021 हेतु अभ्यर्थी 9 फरवरी 2021 से अप्लाई कर सकेंगें। आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी एवं नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लेवें और उसके बाद ही आवेदन करे क्योकि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं।

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 : RPSC बंपर वैकेंसी

इस भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 859 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। जो निम्नानुसार है-

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 में पदों की कुल संख्या: 859 पद

RPSC SI Recruitment 2021 में रिक्त पदों का विवरण

  • उप निरीक्षक आईबी64 पद

  • उप निरीक्षक एमबीसी - 11 पद

  • उप निरीक्षक (एपी) – 746 पद

  • प्लाटून कमांडर आरएसी - 38 पद

SI पद का वेतनमान

 पे मैट्रिक्स लेवल एल-11,  ग्रेड पे - 4200 रुपये

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 संबंधी महत्त्वपूर्ण तिथियां -

  • Rajasthan Police SI सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक  - 3 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की प्रक्रिया शुरू होने की दिनांक - 9 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की अंतिम दिनांक - 10 मार्च 2021

SI Recruitment 2021 शैक्षिक योग्यता -

राजस्थान लोक सेवा योग द्वारा जारी RPSC SI भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए। 

1-Must hold a Degree of any of the Universities incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other Educational Institution established by an Act of Parliament or State Legislature or declared to be deemed as University Under Section 3 of the University Grants Commission Act, 1956 or posses an equivalent qualification recognized by the Government in consultation with the Commission.

 2-Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 संबंधी आयु सीमा - 

राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निम्नानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी -

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष

  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष

  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

Rajasthan Police  SI Recruitment 2021 के लिए चयन के लिए चरण-

  • Rajasthan Police  SI लिखित प्रतियोगी परीक्षा-

लिखित प्रतियोगी परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) टाइप होगी, जिसका आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इसकी जानकारी आयोग द्वारा बाद में दी जायेगी। 

A written Competitive Examination for the post of Sub Inspector in Section I,II and V for the post of Platoon Commander in Section IV and VI shall be conducted by the Commission at such places and time as may be notified by the Commission on the following pattern.

S. No.     Subject विषय                                   अवधि Duration       पूर्णांक Maximum Marks
1.       General Hindi                                         2 hours                       200
2. General Knowledge & General Science      2 hours                        200

Rajasthan Police  SI शारीरिक दक्षता Physical Fitness-

  • Rajasthan SI के लिए फिजिकल टेस्ट की योग्यता न्यूनतम मानदंड ये है-


    ऊंचाई  (Height)सीना  (Chest)
    पुरुष 168 cm 81  - 86 cm
    महिला 152 cm
    • एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार

      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन
      निर्धारित आवेदन शुल्क-

    • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के कान्दिदेट्स के लिए 350/- रुपये

    • राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 250/- रुपये

    • सभी दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 50 लाख से कम है, के कैंडिडेट्स के लिए 150/- रुपये

      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन PAGE 3

       
      Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन PAGE 4


Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...