Skip to main content

Joint Dakshana Selection Test -JDST will be held on 18th April | संयुक्त दक्षणा सलेक्शन परीक्षा 18 अप्रेल को आयोजित होगी

संयुक्त दक्षणा सलेक्शन परीक्षा 18 अप्रेल को आयोजित होगी



केद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा दक्षणा संस्था की सहभागिता से एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दक्षणा एकवर्षीय छात्रवृति योजना चलायी जा रही है, जिसके तहत् जरूरतमंद व योग्य विद्यार्थियो कों जेईई एवं एनईईटी की निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट (JDST-Joint Dakshana Selection Test) की परीक्षा 18 अप्रेल, 2021 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

क्या है दक्षणा और इसकी छात्रवृत्ति योजना -

टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दक्षणा स्वयंसेवी संस्था है, गत 12 वर्षो से विद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रवृति प्रदान कर रही है। इसके द्वारा प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 600 छात्रवृतियाँ प्रदान की जाती है, उसमें से 70 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन आईआईटी, एनआईटी व एआईआईएमएस और तथा देश के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजो में होता है।


श्री उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में दक्षणा के 6200 से अधिक विद्यार्थियों में से 2400 से अधिक का आईआईटी, 1400 से अधिक का एनआईटी और 600 से अधिक का सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन हुआ है।


उन्होंने बताया कि दक्षणा एकवर्षीय छात्रवृति योजना के अंतर्गत संस्था के पुणे स्थित परिसर में कोचिंग भोजन व रहने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। विद्यार्थियों का चयन संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट (JDST-Joint Dakshana Selection Test) के द्वारा किया जाता हैं। 

जेडीएसटी (संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट JDST-Joint Dakshana Selection Test) में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का सरकारी विद्यालय से 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय से उतीर्ण होना व 10 वीं कक्षा में विज्ञान एवं गणित विषय सें 60 प्रतिशत अंको से उतीर्ण होना आवश्यक हैं। जेडीएसटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर जाए- https://www.dakshana.org/jsdt


Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...