Skip to main content

Rajasthan Gk Online Mock Test Quiz - आओ खेलें आज की क्विज - 27 मई 2019

Rajasthan Gk Online Test 


प्रश्न 1   आभानेरी उत्सव किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(अ) जयपुर जिले में

(ब) दौसा ज़िले में

(स) नागौर ज़िले में

(द) सीकर ज़िले में

 उत्तर  

प्रश्न 2   एक हजार वर्ष से भी अधिक पुरानी बावड़ी ‘‘चाँद बावड़ी’’ कहाँ स्थित है?

(अ) आभानेरी में

(ब)  बूंदी में

(स) नाथद्वारा में

(द) झुंझुनू में

 उत्तर  

प्रश्न 3   कजली तीज मनाई जाती है?


 (अ)  श्रावण माह कृष्ण पक्ष में

 (ब) श्रावण माह शुक्ल पक्ष में

 (स) भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष में

 (द) भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष में

 उत्तर  

प्रश्न 4   मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?

 (अ) राव चंद्रसेन को

 (ब) मोटा राजा उदयसिंह को

 (स) जसवंत सिंह को

 (द) मल्लिनाथ को

 उत्तर  

प्रश्न 5   राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?

 (अ) 17 मार्च 1977 को

 (ब) 24 जून 1978 को

 (स) 18 दिसंबर 1980 को

 (द) 12 मार्च 1980 को

 उत्तर  

प्रश्न 6    राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय है?

 (अ) जोधपुर में

 (ब) जयपुर में

 (स) बीकानेर में

 (द) उदयपुर में

 उत्तर  

प्रश्न 7   बीहड़ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है?

 (अ) बीकानेर में

 (ब) भरतपुर में

 (स) धौलपुर में

 (द) अलवर में

 उत्तर  

प्रश्न 8   राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन है?

 (अ) डॉ सी पी जोशी

 (ब) सुमित्रा सिंह

 (स) राव राजेंद्र सिंह

 (द) कैलाश मेघवाल

 उत्तर  

प्रश्न 9   राज्य मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) के अध्यक्ष कौन हैं?

 (अ) प्रकाश टाटिया

 (ब) आकाश टाटिया

 (स) राजीव टाटिया

 (द) प्रकाश गुप्ता

 उत्तर  

प्रश्न 10   सौ द्वीपों का शहर किसे कहते है?

 (अ) उदयपुर को

 (ब) बांसवाडा को

 (स) कोटा को

 (द) सिरोही को

 उत्तर  




Comments

  1. thanks for sharing with us, keep posting, and please do a post on Gk rajasthan in hindi also

    ReplyDelete
  2. Catestseries institutes are conducting the Icai Mock Test Series for CA students' preparation. A right decision to opt for the Best CA inter test series will help in getting a good score in the ICAI-CA Exams. So one needs to wisely choose the Icai Mock Test Series. CA Series has launched its Test Series platform for training and empowering the students to score well in the main exams. With Catestseries.

    ReplyDelete
  3. Icai mock test series – Catestserie. We are organizes Icai mock test series for May 2019, Nov 2019 and May 2020 Attempt for all CA Levels for ICAI IPCC, Inter and Final exams.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...