Skip to main content

Ceramic Electrical Research & Development Center (CERDC) Bikaner


सिरेमिक विद्युत अनुसंधान एवं विकास केंद्र , सीईआरडीसी

बीकानेर में चाइना एवं वाल क्ले, जिप्सम, क्ले स्टोनाईट, मेट्रोनाईज आदि खनिज के विपुल भंडार है। बीकानेर में सिरेमिक टाइल्स, इन्सुलेटर्स, जिप्सम, प्लास्टर ऑफ़ पेरिस बनाने वाली इकाईयाँ बहुतायत में कार्यरत है। इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने तथा नये उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से बीकानेर में सिरेमिक सेन्टर की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। बाद में वर्ष 2010 में इसका नाम बदल कर सिरेमिक इलेक्ट्रीकल रिसर्च एवं डवलपमेंट सेंटर (सीईआरडीसी) रख दिया गया। इसमें सिरेमिक टेस्टिंग लेब व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित है। इसे राजस्थान सरकार द्वारा सिरेमिक विद्युत विकास समिति, बीकानेर के माध्यम से स्थापित किया गया है। हाई वॉल्टेज इन्सुलेटर के क्षेत्र में टेस्टिंग एवं रिसर्च कार्य के लिए उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया गया था। सीईआरडीसी में पूरी तरह से सुसज्जित परीक्षण और अनुसंधान 5 प्रयोगशालाएं यथा- विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला, मैकेनिकल परीक्षण प्रयोगशाला, भौतिक परीक्षण प्रयोगशाला, रासायनिक परीक्षण प्रयोगशाला, खनिज विज्ञान और उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला।

1- विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला में दृश्य विसर्जन परीक्षण, आवेग वोल्टेज के साथ स्टैंड परीक्षण , पंचर परीक्षण, आवेग वोल्टेज परीक्षण, फ्लो डिटेक्शन परीक्षण, आर्द्र शक्ति आवृत्ति वोल्टेज के साथ स्टैंड परीक्षण किया जाता है।

2- मैकेनिकल परीक्षण प्रयोगशाला में भारतीय मानकों के अनुसार दृश्य परीक्षा, आयाम सत्यापन का परीक्षण, तापमान चक्र परीक्षण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल फेलिंग लोड टेस्ट, यांत्रिक फेलिंग लोड परीक्षण, 24 घंटे यांत्रिक शक्ति परीक्षण, सरंध्रता टेस्ट, गैल्वनाइजिंग टेस्ट, TMT बार / कोण प्लेट / पाइप तन्यता परीक्षण, बेंड-रिबेंड टेस्ट, कठोरता परीक्षण, टाइल / ईंट / घन आदि का संपीड़न परीक्षण, इंसुलेटर टाइप टेस्ट आदि किया जाता है।

3- फिजिकल टेस्टिंग लैब में पीएच परीक्षा, फायर्ड रंग, कण आकार विश्लेषण, गीला व सूखा चलनी विश्लेषण, विस्कासिता परीक्षण, TGA / DTA टेस्ट, डाईलेटोमीटर, ग्रिट कंटेंट टेस्ट, मॉइस्चर कंटेंट टेस्ट, इम्पैक्ट स्ट्रेंथ टेस्ट, रिफलेक्टेन्स या परावर्तन टेस्ट, आभासीघनत्व और सरंध्रता परीक्षण, बल्क घनत्व परीक्षण, जल अवशोषण परीक्षण आदि किया जाता है।

4. रासायनिक परीक्षण लैब में क्ले, डोलोमाइट, क्वार्ट्ज, फेल्स्पार, सीमेंट, जिप्सम व प्लास्टर ऑफ़ पेरिस तथा जैसे सभी सिरेमिक कच्चे माल एवं शास्त्रीय विधियों द्वारा तैयार उत्पाद आदि का रासायनिक विश्लेषण, पानी में भारी धातुओं का परीक्षण, पेट्रोलियम उत्पादों का परीक्षण किया जाता है।

5. खनिज विज्ञान और उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला में इंसुलेटर का डिजाइन और विकास किया जाता है।

सिरेमिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च एवं डवलमेंट सेंटर को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) राष्ट्रीय मान्यता वर्ष 2016 में प्राप्त हुई। 

पता- 

करणी औद्योगिक क्षेत्र, पुगल रोड बीकानेर (राजस्थान)

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...