Skip to main content

Rajasthan Current Affairs - May - 2018




जवाहर सिंह बेढम राज्य स्तरीय डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष मनोनीत

राज्य सरकार ने 29 मई को एक आदेश जारी कर राज्य स्तरीय डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल के अध्यक्ष पद पर श्री जवाहर सिंह बेढ़म (भरतपुर) को मनोनीत किया है ।

मुख्यमंत्री ने मानगढ़ धाम में गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार 29 मई को को मानगढ़ धाम में आदिवासियों के गुरु एवं समाज सुधारक श्री गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने श्री गोविंद गुरु की आरती की और आदिवासियों में आजादी की अलख जगाने के लिए उनके योगदान को याद किया।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोटा में आयोजित होगा

मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोटा के आरसीए ग्राउण्ड में किया जायेगा। उन्होंने आयोजन से संबंधित सभी विभागों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिये। 

श्री ओपी यादव ‘‘इंडो तिब्बत मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड‘‘ से सम्मानित

राजस्थान के मूल निवासी ओपी यादव को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के पावन सानिध्य में तिब्बत की निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति श्री लोबसांग सांगे ने  ‘‘इंडो-तिब्बत मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड‘‘ से नई दिल्ली में सम्मानित किया। पुरस्कार के रुप में यादव को राष्ट्रपति लोबसांग सांगे ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । 

यादव को यह पुरस्कार मीडिया के जरिए भारत तिब्बत संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के विश्व शान्ति के संदेश को दक्षिण एशिया में प्रतिस्थापित करने में मदद के लिये दिया गया है।

पुरस्कार मिलने पर ओपी यादव ने कहा कि भारत और तिब्बत के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों का इतिहास सदियों पुराना है जो दोनों देशों के नागरिकों को करीब से जोड़ता है ऎसे में तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रथम नागरिक द्वारा सम्मान मिलना मेरे लिये गौरव की बात है। यादव ने विश्व शान्ति के लिए बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के शान्ति संदेश को अपनाने पर जोर देते हुए दक्षिण एशिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शान्ति प्रयासों की सराहना की।

2 जुलाई से ’अन्नपूर्णा दूध योजना’ की होगी शुरुआत

2 जुलाई से राज्य के समस्त राजकीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ की शुरुआत होगी। योजना के शुभारंभ के दिन 2 जुलाई 2018 को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरन्ट टीजर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा साथ ही 2 जुलाई 2018 से 9 जुलाई 2018 तक प्रत्येक विद्यालय में ‘अन्नपूर्णा दूध योजना सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा।

राज्य सरकार ने समस्त जिला कलेक्टरों को योजना के लागू किये जाने से पूर्व विभिन्न स्तरों पर तैयारियों एवं योजना के शुभारंभ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है। स्कूली शिक्षा एवं भाषा विकास के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट अभिभाषण में मिड डे मील योजना के अन्र्तगत समस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को सप्ताह में तीन बार दूध पोषाहार उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी।

 झुंझनु के शहीद श्री राम गावड़िया को पुलिस वीरता पदक

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह  ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में झुंझनु के शहीद श्री राम गावड़िया को उनके र्शौय र्पूण बलिदान के लिए मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया। शहीद श्रीराम गावड़िया की पत्नी वीरांगना घोटी देवी ने सम्मान पदक ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि श्री राम गावड़िया विगत 31 दिसंबर 2014 को सीमा पर शहीद हुए थे । उन्होंने जम्मू कश्मीर में जीरो लाइन पर  दुश्मनो की गोलीबारी का डटकर मुकाबला किया था । वे बीएसएफ की नौंवीं बटालियन में र्कायरत थे ।

‘निदान’ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस आन ई-औषधि साफ्टवेयर का शुभारम्भ

प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में अब विभिन्न मौसमी बीमारियों, गैर संचारी रोग सहित लगभग 46 बीमारियों की भी ई-औषधि के निदान सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन एंट्री की जायेगी। इससे नियमित तौर पर क्षेत्र विशेष में होने वाली बीमारियों के ट्रेंड की समीक्षा हो सकेगी। साथ ही उनकी रोकथाम के लिये तत्काल रूप से स्पेसिफिक कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने में काफी मदद मिलेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने जयपुर के हीराबाग स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में ‘निदान’ आनॅलाइन एंट्री ऑफ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस आन ई-औषधि सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया।

पैलेस ऑन व्हील्स में गत पर्यटन वर्ष के तुलना में पर्यटकों का प्रतिशत और आय बढ़ी

देशी- विदेशी पर्यटकों में लोकप्रिय भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध पैलेस ऑन व्हील्स में पिछले पर्यटन वर्ष 2016-17 के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल में समाप्त हुए पर्यटन सत्र 2017-18 में शाही रेलगाड़ी में सफर करने वाले पर्यटकों के प्रतिशत के साथ ही उसकी आय में भी बढोतरी हुई है। नई दिल्ली में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आर. टी. डी. सी. ) के महाप्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने बताया कि पर्यटन वर्ष 2016-17 में पैलेस ऑन व्हील्स में 1373 सैलानियों 41.25 प्रतिशत यात्रियों ने यात्रा की थी, जिसके मुकाबले पर्यटन सत्र 2017-18 में 1497 सैलानियों 54.04 प्रतिशत यात्रियों ने यात्रा की। 

इसी प्रकार पर्यटन वर्ष 2016-17 में शाही रेलगाड़ी को 33.22 करोड़ की सकल आमदनी हुई,जबकि 37.44 करोड़ की सकल आय हुई। जो कि पिछले पर्यटन सत्र की तुलना में 4.22 करोड़ रु अधिक रही।

पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक श्री प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस पर्यटन वर्ष में सभी सुख  सुविधाओं से युक्त सुपर लग्जरी हेरिटेज ऑन व्हील्स रेलगाड़ी को पैलेस ऑन व्हील्स के नाम से चलाया गया। इसी तरह करीब 23 वर्ष पुरानी पैलेस ऑन व्हील्स को हेरिटेज ऑन व्हील्स के नाम से चलाया गया। जिसे देशी विदेशी पर्यटकों के बहुत पसंद किया।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे राष्ट्रीय स्तर पर ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ अवार्ड से सम्मानित

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को राजस्थान में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो, ई गवर्नेन्स और नवाचारों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘पर्सन ऑफ द ईयर‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
राजस्थान को बेस्ट स्टेट फॉर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड
राजस्थान के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित बीडब्ल्यू बिजनेस वल्र्ड फोर्थ डिजिटल इंडिया समिट में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की ओर से यह अवार्ड ग्रहण किया। अवार्ड समारोह में राजस्थान को बेस्ट स्टेट फॉर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड सहित सूचना प्रौद्योगिकी आईटी क्षेत्र में कुल 9 अवार्ड्स मिले । राजस्थान सरकार को निम्नांकित योजनाओं की सफल क्रियान्वित के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए-

-अभय राज सुरक्षा,
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, 
- ई.एच.आर. ब्लॉक चौन, 
- आई-स्टार्ट, 
- भामाशाह, 
- राजस्थान सम्पर्क सीएम हैल्पलाइन, 
- राजकाज, 
- राजस्थान पेमेन्ट प्लेटफॉर्म और 
- ई-मित्रा प्लस


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में देश में राजस्थान 5 वीे रैंक पर
प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण में आवास निर्माण में राजस्थान देश में 5 वीं रैंक पर है। आवास निर्माण की प्रगति को देखते हुये भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 में 70 हजार परिवारों को अतिरिक्त आवास निर्माण के लक्ष्य आवंटित किये है।
प्रदेश में वर्ष 2018-19 के लिये एक लाख 43 हजार आवास निर्माण के लक्ष्य भारत सरकार द्वारा आवंटित किये गये थे, अब राज्य में इस वर्ष में 2 लाख 13 हजार आवास निर्माण कराये जायेंगे। गत दो वर्ष में 4 लाख 69 हजार आवास निर्माण की स्वीकृृतियां जारी की गयी है, जिनमें अब तक 3 लाख 27 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये वर्ष 2018-19 में 70 हजार अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन किया है।
श्री जसवन्त सिंह विश्नोई राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष मनोनीत     
राज्य सरकार ने 10 मई को एक अधिसूचना जारी कर पूर्व सांसद श्री जसवन्त सिंह विश्नोई को राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।

राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर मिला बेस्ट स्टेट ऑफ हेरिटेज टूरिज्म डवलपमेंट अवार्ड

नई दिल्ली में ग्लोबल स्टार अवार्ड्स की ओर से आयोजित एक समारोह में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्टेट ऑफ टूरिज्म डेवलपमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है।  

राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 30 नवम्बर तक बढ़ा

राज्य सरकार ने 1 मई को आदेश जारी कर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 30 नवम्बर, 2018 तक बढ़ाया है।
 

Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...