Skip to main content

Maharana Pratap State Awards For Sports -- महाराणा प्रताप खेल पुरस्कार विजेता-

एथलेटिक्स-

श्री गोपाल सैनी, 1982-83
श्री राजकुमार अहलावत, 1982-83
श्रीमती हमीदा बानो, 1982-83
श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, 1983-84
श्री हरीसिंह, 1987
श्री हरफुल सिंह, 1988
श्री रामनिवास, 1989
श्री दीनाराम, 1992
श्री हरमाना राम, 1993-97
श्रीमती परमजीत चौधरी , 1993-97
श्री वीरेन्द्र पूनिया, 1997-99
श्री राजवीर सिंह, 1997-99
श्री ओमवीर सिंह, 1999-00
श्री जयवीर सिंह शेखावत, 2000-01
श्री अजय सिंह चौहान, 2001-02
श्री सीताराम बासठ, 2002-03
श्री देवेन्द्र कुमार झाझड़िया, 2003-04
श्री अनिल कुमार रोहिल , 2003-04
श्रीमती कृष्णा पूनिया, 2005-06
श्री जगदीश विशनोई, 2006-07

 श्री समरजीत सिंह-  2007-08
 मंजुबाला-  2010-11
 श्री घमंडाराम-  2011-12

तीरंदाजी-

श्री श्यामलाल, 1988
श्री लिम्बाराम, 1989
श्री धूलचन्द डामोर, 1993-97
श्री लालसिंह, 1997-99
श्री नन्दकिशोर, 2000-01
श्री नरेश डामोर, 2005-06
श्री जयंतीलाल, 2005-06

श्री रजत चौहान- 2011-12

बैडमिंटन-

श्री विक्रम सिंह पंवार, 1993-97

बास्केटबॉल-

श्री हनुमान सिंह, 1983-84
श्री अजमेर सिंह, 1984-85
श्री सत्यप्रकाश, 1987
श्री रामकुमार, 1988
श्री अशोक कुमार गहलावत, 1992
कु. शालू शर्मा, 1992
श्री वीरेन्द्र जोशी, 1993-97
श्री पंकज मलिक, 1997-99
श्री महिपाल सिंह, 1999-00
श्री महेन्द्र सिंह, 2005-06
श्री लोकेश यादव, 2006-07

बॉक्सिंग-

श्री सागर धायल, 1988
श्री उम्मेद सिंह, 1993-97

क्रिकेट-

श्री पार्थसारथी शर्मा, 1983-84
श्री प्रदीप सुन्दरम, 1986-87
श्री गगन खोड़ा, 1993-97
श्री अनूप दवे, 1977-99

साईक्लिंग-

श्री गिर्राज रंगा, 1983-84
श्री गंगाधर, 1984-85
श्रीमती चन्द्रिका गोयल, 1984-85
श्री सुरेश कुमार राजपुरोहित, 1986-87
स्व. श्री अमर सिंह, 1987
श्री गणेशलाल सुथार, 1987
श्री हीराराम, 1992
श्री भवानी सिंह, 1993-97
श्री फतेह सिंह, 1997-99
श्री रामकरण चौधरी, 1999-00

श्री शिवराम चौधरी, 2001-02
श्री राजेन्द्र विश्नोई-  2009-10
श्री दयालाराम सहारण-  2010-11
श्री दयालाराम जाट  - 2010-11
 श्री राकेश कुमार- 2011-12

महिला फुटबॉल-

कु. लक्की सोलंकी, 1993-97

गोल्फ-

श्री लक्ष्मण सिंह, 1982-83
श्री विशाल सिंह 1993-97
श्री अमन ज्योत सिंह, 2001-02

महिला हॉकी-

श्रीमती वर्षा सोनी, 1982-83
श्रीमती गंगोत्री भण्डारी, 1982-83

हैण्डबॉल-

श्री अतुल शर्मा, 1992
सुश्री नीतू शर्मा, 1993-97
श्री तेजराज सिंह, 1997-99
श्री जैन प्रसाद, 2001-02
श्री राकेश कुमार, 2006-07

घुड़सवारी-

श्री रघुवीर सिंह, 1982-83
श्री जी.एम.खान, 1982-83
श्री दफेदार प्रहलाद सिंह, 1982-83
श्री रिसालदार विशाल सिंह, 1982-83
श्री रिसालदार भोमसिंह, 1992
श्री भागीरथ सिंह, 2005-06

कबड्‌डी-

श्री गोविन्द नारायण शर्मा, 1985-86
श्री कमलकिशोर पारीक, 1987
श्रीमती निर्मलेश माथुर, 1988
श्रीमती सीमा सोनी, 1988
श्री हीरानन्द कटारिया, 1993-97
श्री जगदीश, 1997-99
श्री सुरेश कुमार, 2000-01
श्री दिनेश कुमार, 2001-02
श्री नवनीत गौतम, 2005-06
सुश्री शालिनी पाठक, 2006-07

श्री जगदीप सिंह-  2010-11

साईकिल पोलो-

मो. आरीफ खान, 1983-84
श्री अशोक दास, 1984-85

निशानेबाजी-

श्री डा. करणी सिंह, 1982-83
श्री घीसालाल यादव , 1993-97
श्री राज्यवर्द्धन सिंह, 2001-2002
श्री महावीर सिंह, 2001-2002
श्री भंवरलाल ढाका, 2001-2002
सुश्री शगुन चौधरी, 2003-2004

सुश्री आत्मिका जगधारी, 2003-2004
 श्री ओमप्रकाश-  2008-09
श्री  महेन्द्र सिंह-  2009-10
 सुश्री अपूर्वी चन्देला-  2011-12

तैराकी-

श्री महिपाल सिंह, 1989

स्क्वैश-

सुश्री हनी शर्मन, 1988
सुश्री सुरभि मिश्रा, 2004-05

वॉलीबाल-

श्री आर.के.पुरोहित, 1983-84
श्रीमती रमा पाण्डे, 1983-84
श्री प्रभाकर राजु, 1984-85
श्री रामवतार सिंह जाखड़, 1992

कु. मालती चौहान, 1992
श्री सुशील कुमार, 2002-03
 श्री हेमेन्द्र (मरणोपरांत)- 2009-10

कुश्ती-

श्री रामफल, 1983-84
श्री जयभगवान, 1992
श्री रविन्द्र कुमार, 1999-00
श्री नरेश कुमार, 2001-02
श्री अनुराग, 2003-04
सुश्री. कविता पाराशर, 2004-05
कु. रेखा राठौड़, 2005-06

नौकायन-

श्री मेजर एस.एन. माथुर, 1987
श्री कासम खान, 1997-99

श्री बीरबल सिंह, 2000-01
श्री बजरंग लाल ताखर, 2006-07
श्री सतीश जोशी-   2007-08
 श्री हरीश चन्द्र-  2007-08
 श्री गिर्राज सिंह-  2007-08
श्री  नरेन्द्र सिंह-  2009-10
 श्री संदीप कुमार-  2009-10
 श्री राकेश रलिया-  2009-10

शतरंज-

श्री नासिर वजीह, 1988
श्री अभिजीत गुप्ता, 2000-01

सहासिक खेल-

श्री मगन बिस्सा, 1993-97

टेनिस-

श्री जगदीश तंवर, 1997-99

स्नूकर-

पूजा गलूण्डिया, 1997-99

सॉफ्‌टबाल-

स्व. श्री लवजीत सिंह हाडा, 2003-04
श्री कमलेश कुमार शर्मा, 2003-04

टेबिल टेनिस-

श्री देवेश कारिया, 2004-05

कार्फबाल-

श्री राजेश कुमार सैनी, 2005-06

श्री प्रेमचंद सैनी - 2008-09

  सुशीला सैनी - 2011-12

पावर लिफ्‌टिंग-

कु. रेखा आचार्य, 2005-06

रोलबॉल-

 सोनिया सैनी-  2008-09

 अनीष सिंह-  2010-11

 अजीत सिंह-  2010-11

 रमेश सिंह-  2010-11

जूडो-

बलविन्द्र सिंह-  2009-10 

पाल नौकायन-

 शेखर सिंह-  2010-11

पैरा श्रैणी में-

जगसीर सिंह (एथलेटिक्स, 2007-08)

संदीप सिंह मान (एथलेटिक्स, 09-10)

दीपाली सिंह (एथलेटिक्स, 11-12)

कमलेश शर्मा (तीरंदाजी, 11-12)

किरण टांक (तैराकी, 09-10)

(नोट- पिछले सात साल से प्रताप अवॉर्ड नहीं मिले हैं। प्रताप वशिष्ठ अवॉर्ड आखिरी बार 2006-07 में दिए गए थे। उसके बाद आज तक  अवॉर्ड नहीं दिए गए। 2012-13 में 31 खिलाडिय़ों का चयन जरूर हुआ, लेकिन उस  पर विवाद हो गया था।  यहाँ 2007-08 से 2012-13 के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं किन्तु उन्हें अभी पुरस्कार वितरित नहीं हुए है  2013-14  के लिए परिषद ने आवेदन आमंत्रित किए, तो 118 आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन अभी तक छंटनी नहीं हो पाई।)

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...