प्रश्न- राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसपीसीएल) नामक कंपनी की स्थापना 10 जुलाई, 2008 को की गई जिसका प्रमुख कार्य राज्य में हाईड्रॉकार्बन के क्षेत्र में विकास के लिए देशज, बहुराष्ट्रीय, प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कार्य करना, गैस ट्रांसमिशन के गैस ग्रिड व शहरों में गैस पाइप लाइन के लिए प्रयास करना और रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल योजनाओं में सहभागित्व करने के अलावा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से भूमिगत कोल/लिग्नाइट के गैसीफिकेशन व कोल से द्रव ईंधन विकास की योजनाओं में कार्य करना है। इस कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास) राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...
jaipur
ReplyDeletejaipur
ReplyDeleteये सही उत्तर नहीं है अनिल जी।
ReplyDeleteजोधपुर
ReplyDeleteBarmer
ReplyDeleteBikaner
ReplyDeleteसाथियों! बीकानेर बाड़मेर और जोधपुर, ये तीनों उत्तर भी सही नहीं है।
ReplyDeleteSir ab aap hi bta dijiye.
ReplyDeleteइस प्रश्न का सही उत्तर है-
ReplyDeleteउदयपुर।
इस कंपनी का गठन आरएसएमएम लि. के अधीन किया गया है।