Skip to main content

परीक्षापयोगी विज्ञान प्रश्नोत्तरी- 30 दिसंबर 2011 Exam useful science quiz

1. अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टांगों में किस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है?
(अ) कार्बन डाई ऑक्साइड
(ब) लैक्टिक अम्ल
(स) एल्कोहॉल
(द) जल

उत्तर- ब

2. किसी सामान्य व्यक्ति की विश्राम अवस्था में औसत श्वसन दर होती है?
(अ) 9 से 12 प्रतिमिनट
(ब) 15 से 18 प्रतिमिनट
(स) 21 से 24 प्रतिमिनट
(द) 30 से 33 प्रतिमिनट

उत्तर- ब

3. तिलचट्टों के शरीर में वायु किसके द्वारा प्रवेश करती है?
(अ) फेफड़ों द्वारा
(ब) क्लोमों द्वारा
(स) श्वास रंध्रों द्वारा
(द) त्वचा द्वारा

उत्तर- स

4. केंचुएं किसके द्वारा श्वसन करते हैं?
(अ) फेफड़ों द्वारा
(ब) क्लोमों द्वारा
(स) श्वास रंध्रों द्वारा
(द) त्वचा द्वारा

उत्तर- द

5. निम्नांकित में से कौनसा रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(अ) धातु के टुकड़े से पतला पत्र बनना
(ब) भोजन का पाचन
(स) प्रकाश संश्लेषण
(द) पत्तियों से खाद बनना

उत्तर- अ

6. प्रक्रम-'अ' में अवायवीय जीवाणु जैविक पदार्थों को अपघटित करके जैव गैस बनाते हैं तथा प्रक्रम- 'ब' में यह जैव गैस जलाई जाती है। तब सही कथन है-
(अ) प्रक्रम-'अ' एक रासायनिक परिवर्तन है
(ब) प्रक्रम-'ब' एक रासायनिक परिवर्तन है
(स) प्रक्रम-'अ' तथा प्रक्रम-'ब' दोनों रासायनिक परिवर्तन हैं
(द) प्रक्रम-'अ' तथा प्रक्रम-'ब' दोनों भौतिक परिवर्तन हैं

उत्तर- स

7. कीटों को पकड़ कर अपना आहार बनाने वाले पादप समूह है?
(अ) घटपर्णी, वीनस फ्लाई ट्रेप, मशरूम
(ब) अमरबेल, घटपर्णी, वीनस फ्लाई ट्रेप
(स) घटपर्णी, वीनस फ्लाई ट्रेप, सनड्यू
(द) अमरबेल, मशरूम, घटपर्णी

उत्तर- स

8. एक खाद्य पदार्थ के पेस्ट या चूर्ण को एक परखनली में लेकर जल में डाल कर अच्छी तरह हिलाया जाता है। फिर इसमे दो बूँद कॉपर सल्फेट तथा कास्टिक सोडा का विलयन डालने पर बैंगनी रंग हो जाना किस पोषक तत्व की उपस्थिति को दर्शाता हैं?
(अ) वसा
(ब) कार्बोहाइड्रेट
(स) प्रोटीन
(द) विटामिन ए

उत्तर- स

9. एक खाद्य पदार्थ की अल्प मात्रा में आयोडीन के विलयन की 2-3 बूँदें डालने पर नीला या काला रंग हो जाना किसकी उपस्थिति को दर्शाता हैं?
(अ) वसा
(ब) स्टार्च
(स) प्रोटीन
(द) विटामिन सी

उत्तर- ब

10. पुष्प के कौनसे भाग में छोटी छोटी गोल संरचनाएं या बीजांड पाए जाते है?
(अ) अंडाशय
(ब) स्त्रीकेसर
(स) पुंकेसर
(द) बाह्य दल

उत्तर- अ

Comments

  1. Magnificent goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you
    are just too magnificent. I really like what
    you have acquired here, certainly like what you're saying and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still take care of to keep it wise. I cant wait to read far more from you. This is really a terrific site.

    my weblog contact

    ReplyDelete
  2. Remarkable! Its really remarkable post, I have got much clear idea
    concerning from this article.

    My blog post :: more information

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...