Skip to main content

जयपुर में भी है सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट) का केंद्र

सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट) भारत के मुख्य राष्ट्रीय संस्थानों में से एक है, जो प्लास्टिक्स एवं उससे संबद्ध उद्योगों हेतु शैक्षिक, प्रौद्योगिकी सहायता एवं अनुसंधान (ए टी आर) के लिए समर्पित है। प्रथम सिपेट कैम्पस की स्थापना चेन्नई में 1968 में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा की गई थी। उसके पश्चात देश में जयपुर सहित कुल 14 स्थानों पर सिपेट कैम्पस स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 15 सिपेट कैम्पस जयपुर, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, हाजीपुर, हल्दिया, इम्फाल, लखनऊ, मैसूर एवं पानीपत में कार्यरत है। राजस्थान के केंद्र का नाम CIPET : Centre for Skilling and Technical Support (CSTS) - Jaipur है। राजस्थान में सिपेट कैम्पस एस. पी. 1298, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, फेस– 3, टौंक रोड, महात्मा गाँधी अस्पताल के पास स्थित है। सभी सिपेट कैम्पस भारत के साथ साथ विदेशों में भी प्लास्टिक उद्योगों को तकनीकी और अनुसंधान सेवा प्रदान कर रहे हैं तथा यहाँ डिज़ाईन, कैड / कैम / सी ए ई, टूलिंग एवं मोल्ड निर्माण, प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, परीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्रों में समान रूप से बुनियादी सुविधाऍं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी में पीएचडी, स्नातकोत्तर, पूर्व स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं पोस्ट डिप्लोमा आदि सहित विभिन्न विशिष्ट शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक्स एवं संबद्ध उद्योगों को निपुण मानव संसाधन उपलब्ध करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना भी सिपेट का एक मुख्य लक्ष्य है। उद्योगों को प्रौद्योगिकी सहायक सेवाएँ (टी एस एस) एवं निपुण अनुसंधान सिपेट के महत्वपूर्ण उत्पाद विभागों में से एक हैं ।

सिपेट भारत एवं कई अन्य देशों में डिज़ाईन, टूलिंग, प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, परीक्षण आदि में प्रौद्योगिकी परामर्शी सेवा प्रदान करता है। सिपेट ने अब तक पॉलिमर साईन्स, इंजिनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी वित्त एजेंसियों द्वारा प्रायोजित लगभग 35 अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इसके अलावा, सिपेट ने उत्पाद डिज़ाईन एवं पॉलीमर नैनो काम्पासिट्स इत्यादि के क्षेत्रों में किए गए अपने आविश्कारों के लिए 5 पेटेंट भी फाइल किए हैं। अपने द्वारा तैयार किए गए लगभग 32,000 सशक्त व्यावसायिकों (Professionals) के साथ, सिपेट ने न केवल भारत में शीर्ष प्लास्टिक्स प्रौद्योगिकी संस्थान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, बल्कि यह एशिया में भी एक अनूठे संस्थान के रूप में उभरा है। दक्षिण पूर्व, मध्य पूर्व तथा अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर अमेरिका इत्यादि के सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैण्ड, कोरिया, यू. ए. ई., सऊदी अरब, नाईजीरिया, केन्या, यू. एस. ए., कनाडा, जर्मनी आदि देशों में सिपेट के भूतपूर्व छात्रों का नेटवर्क फैला हुआ है।
विश्व भर के प्लास्टिक उद्योगों के लिए पर्यवेक्षी एवं प्रबंधकीय कर्मचारियों हेतु प्रमुख योग्यता मानदंड के रूप में "सिपेट ब्रांड" को मान्यता प्राप्त है ।
प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठन के रूप में सिपेट को वैज्ञानिक औद्योगिक एवं अनुसंधान विभाग (डी. एस. आई. आर.) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
सल्तनत ऑफ ओमान, सऊदी अरब राज्य, श्रीलंका, कतर, यूएई, सिंगापुर, मलेशिया, नाईजीरिया, केन्या, बांग्लादेश इत्यादि देशों में इसके द्वारा दी जा रही शैक्षिक एवं परामर्शी सेवाओं के महत्वपूर्ण कार्यों से सिपेट की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता सिद्ध हो रही है।
यह संस्थान 'सिपेट टाइम्स' जैसे क्रमिक प्रकाशनों को प्रकाशित करता है। इसके अलावा प्लास्टिक टेक़्नोलॉजी के क्षेत्र में वैज्ञानिक जर्नल के रूप में सिपेट का इंटरनेशनल जर्नल ऑफ प्लास्टिक्स टेक़्नोलॉजी (आईजेपीटी) को भी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है।
सिपेट ने भारत के 'क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्लास्टिक्स संघों' के साथ बहुत अच्छा संपर्क स्थापित किया है।

संचालित कोर्स-

1. प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (DIPLOMA IN PLASTICS TECHNOLOGY)
अवधि Duration : 3 years
Age : No age bar
योग्यता Qualification : X Std. with Maths, Science and English. कक्षा X उत्तीर्ण


2. प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (DIPLOMA IN PLASTICS MOULD TECHNOLOGY) 

अवधि Duration : 3 years
Age : No age bar
योग्यता Qualification : X Std. with Maths, Science and English. कक्षा X उत्तीर्ण

संपर्क सूत्र -

CIPET : Centre for Skilling and Technical Support (CSTS),
SP-1298, Sitapura Industrial Area,
Phase-III, Sitapura,
Jaipur - 302 022
Phone No.: +91-141-2770264/65/66
Mobile No.: +91-9423187482 / +91-9325687901
Fax No.: +91-141-2770736
EMAIL ID- jaipur[at]cipet[dot]gov[dot]in / cipetjaipur[at]gmail[dot]com 

Comments

  1. द्रव्य के गुण, द्रव्यों में परस्पर संयोग के नियम, ऊष्मा आदि ऊर्जाओं का द्रव्य पर प्रभाव, यौगिकों का संश्लेषण, जटिल व मिश्रित पदार्थों से सरल व शुद्ध पदार्थ अलग करना आदि का अध्ययन भी रसायन विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...