Skip to main content

राजस्थान समसामयिकी-
रणकपुर में पहली बार योग रिट्रीट एंड क्लासिकल डांस फेस्टिवल का आयोजन

पाली जिले के रणकपुर में पहली बार तीन दिवसीय योग रिट्रीट एंड क्लासिकल डांस फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से दिनांक 9 से 10 अगस्त तक किया गया। गोडवाड़ सर्किट को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए रणकपुर के प्रसिद्ध जैन मंदिर में आयोजित योग और शास्त्रीय संगीत के संगम वाले इस समारोह के आगाज में पर्यटन मंत्री बीना काक मौजूद थी। इसमें देश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा शाम को रणकपुर जैन मंदिर स्थित सूर्य मंदिर पर शास्त्रीय संगीत और नृत्यों की यादगार प्रस्तुति दी जिसके अंतर्गत 9 अगस्त को अदिति मंगलदास, नई दिल्ली द्वारा कथक नृत्य, 10 अगस्त को नवतेज जौहर, नई दिल्ली द्वारा भरत नाट्यम और 11 अगस्त को जयपुर घराने के गुरु गिरधारी महाराज द्वारा कथक नृत्यका प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया। योगाभ्यास कार्यक्रम में नई दिल्ली के प्रसिद्ध योग एवं नाट्य संस्था अभ्यास ट्रस्ट के गुरु नवतेज जौहर द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

राजस्थान में सोने-चांदी के नए भंडार की खोज-

खनिज विभाग ने राजस्थान में सोने-चांदी के नए भंडार की खोजे हैं जिसमें डूंगरपुर जिले के पादर-अमझेरा गांव में सोना और डूंगरपुर, उदयपुर व भरतपुर जिले में चांदी के भंडार प्राप्त हुए हैं। खनिज विभाग ने सोने-चांदी के इन नए भंडारा की सूचना राज्य सरकार को दी है। प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व बांसवाड़ा के भूकिया इलाके में खोजे के बाद पादर अमझेरा ऐसी दूसरी जगह है, जहां बड़े स्तर पर सोने के भंडारों का पता चला है। यहाँ यदि शीघ्र विस्तृत पैमाने पर खनन की योजना तैयार की जाए तो एक-दो साल में सोने का खनन शुरू हो सकता है। खनिज एवं भूगर्भ विभाग की ओर से वर्ष 2010-11 में राज्य भर में कराये गए मिनरल सर्वे एवं प्रोस्पेक्टिंग में ये नतीजे हाल ही सामने आए हैं।

डूंगरपुर के पादर-अमझेरा में सोने-चांदी दोनों की उपलब्धता के संकेत मिले हैं। वहां सोने के 0.103 से 1.33 पीपीएम होने के प्रारम्भिक संकेत मिले हैं और गहराई तक खुदाई में ये अनुपात बढ़ सकता है। खनिज विभाग के अनुसार गहराई तक खुदाई की जाए तो उपलब्धता 2 ग्राम प्रति टन तक पहुंच सकती है, जो एक बेहतर स्तर है।
डूंगरपुर के ही अमझेरा, उदयपुर जिले की खेरवाड़ा तहसील के मिठी माहुरी, चानी क्षेत्र में और भरतपुर जिले के पहाड़ी व नगर तहसील में चांदी होने के संकेत मिले हैं। बांसवाड़ा से जयपुर के बीच खनिज पदार्थो की डेलीफोल्ड बैल्ट में कई जगह सोने की उपलब्धता के संकेत मिले हैं।

राजस्थान मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष "जस्टिस कांता भटनागर" का निधन


मद्रास उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा राजस्थान मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष "जस्टिस कांता भटनागर" का दिनांक 13 अगस्त शाम को उदयपुर में निधन हो गया। वे 81 वर्ष की थीं। पिछले दिनों ह्रदयाघात के बाद उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वे राजस्थान से एकमात्र महिला थीं, जो किसी उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रही।

‘वागड बंधु भाषा मॉड्यूल प्रथम' पुस्तक के लेखक को राज्य स्तरीय पुरस्कार


शिक्षा और विकास की दृष्टि से पिछड़े वागड अंचल के लोगों को स्थानीय वागडी बोली के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने की मुहिम के अंतर्गत डूंगरपुर के पूर्व जिला कलेक्टर एवं वर्तमान में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के राज्य परियोजना निदेशक श्री पूर्णचंद्र किशन को उनके द्वारा लिखित ‘वागड बंधु भाषा मॉड्यूल प्रथम' नामक पुस्तक के लिए स्वाधीनता दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया।
श्री किशन को इसके तहत दस हजार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री किशन ने अपने डूंगरपुर जिला कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए वागड़ बंधु प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में आदिवासियों को स्थानीय भाषा के माध्यम से सरल तरीके से बिना शिक्षकों के सहारे अंग्रेजी की शिक्षा को देने की कल्पना को मूर्त रूप देते हुए यह पुस्तक लिखी थी जिसे अंचल में भारी लोकप्रियता मिली थी। स्थानीय वागडी बोली के सहारे अंग्रेजी सिखाने के लिए रचित ‘वागड बंधु भाषा मॉड्यूल प्रथम' नामक पुस्तक का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों किया गया था। 478 पृष्ठों की इस पुस्तक को भामाशाहों के सहयोग से प्रकाशित किया गया था।

भारत तिब्बत सीमा बल के राज्य के पहले ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 अगस्त को जोधपुर के पालडी खिचियान क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा बल के स्थापित होने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। राजस्थान में आई टी बी पी की यह पहली यूनिट स्थापित होगी। राजस्थान के भी लगभग 5 हजार जवान आई टी बी पी में है। जोधपुर में यह यूनिट स्थापित होने पर आई टी बी पी में कार्यरत राजस्थान के जवानों को अपने प्रदेश में आकर कार्य करने का अवसर मिलेगा जबकि पहले भारत चीन सीमा के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश में ही इनकी नियुक्ति हो सकती थी। प्रदेश के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। आपदा प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाएं, स्कूल स्थापना, पशु चिकित्सा के क्षेत्रमें भी सहयोग मिलेगा। शिक्षा एवं अन्य सामाजिक दायित्व में भी आई टी बी पी का सहयोग रहेगा। आईटीबीपी की यूनिट स्थापित होने पर भर्ती भी खुलेगी। उन्होंने कहा कि देश को एयरपोर्स, आर्मी, नेवी व पेरामेडिकल फोर्स पर गर्व है। यूनिट स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 200 बीघा भूमि आवंटित की गई है जिस पर 150 करोड की लागत से यूनिट का केन्द्र स्थापित होगा। पहले चरण में 46 करोड की राशि से आधारभूत कार्य करवाए जाएंगे।

चांधन फायरिंग रेंज में क्रूज मिसाइल ब्रम्होस का सफल परीक्षण


राज्य के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण युद्धाभ्यास क्षेत्र की चांधन फायरिंग रेंज में सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रम्होस ( ब्रम्होस ब्लॉक-2 मिसाइल) का सफल परीक्षण 12 अगस्त को करीब पौने ग्यारह बजे किया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रम्होस से काल्पनिक ठिकाने पर निशाना दागा गया जो सफल रहा। राजस्थान की सीमा के नजदीक पाकिस्तान सेना के मिसाइल हल्फ के परीक्षण तथा सीमा पर चल रहे युद्धाभ्यास के मद्देनजर ब्रम्होस के परीक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ब्रह्मोस भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम है। ब्रम्होस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कोवा नदी के नाम को मिलाकर रखा गया है। ब्रह्मोस मिसाइल ने पिछले महीने की 12 तारीख को ही अपने प्रक्षेपण के दस वर्ष पूरे किए थे। पहली ब्रह्मोस मिसाइल का प्रक्षपेण 12 जुलाई 2001 को रूस दिवस पर किया गया था।

पूर्व विधायक सुनील विश्नोई का निधन


पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष विजय लक्ष्मी विश्नोई के पति सुनील विश्नोई का 12 अगस्त को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। विश्रोई को ब्रेन हेमरेज के बाद 11 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान प्रात: 9.30 बजे निधन हो गया। विश्रोई की पार्थिव देह को श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर ले जाया गया है 13 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया गया। विश्रोई के आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बधाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान, कृषि विपणन राज्यमंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर, राज्य सभा सांसद अश्क अली टाक, ज्ञान प्रकाश पिलानिया सहित कई नेताओं ने पूर्व विधायक सुनील विश्नोई के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। गहलोत ने शनिवार को यहां वैशाली नगर स्थित विश्नोई के निवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

128 वीं पैदल वाहिनी के लिए भर्ती 29 से 31 अगस्त तक


128 वीं पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) पर्यावरण, राजस्थान रिफ में जी.डी, सफाईवाला, नाई, मसालची, खाती, लोहार, रसोईया तथा लिपिक पदों के लिए भर्ती आयोजित की जायेगी । यह भर्ती 29 से 31 अगस्त तक आर.पी.सी. कॉलोनी, मोहनगढ, जिला जैसलमेर स्थित बटालियन मुख्यालय पर आयोजित होगी । इसमें राजस्थान राज्य के समस्त गौरव सेनानी (जी.डी. व ट्रेडमेन) पात्र् होंगे । इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी की आयु 1 सितम्बर 2011 तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये, सेवानिवृति की अवधि 7 वर्ष से कम, चिकित्सा श्रेणी-शेप-1 तथा चरित्र उदाहरणीय/ बहुत अच्छा होना चाहिये । लिपिक पद के लिए अतिरिक्त कंप्यूटर में विशेष योग्यता होनी आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...