Skip to main content

नाथद्वारा में श्रीनाथजी का अन्नकूट लूटने उमड़ते हैं हजारों आदिवासी

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में स्थित वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी के मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन रात्रि में अन्नकूट महोत्सव एवं मेला आयोजित होता है जिसमें हजारों आदिवासियों का सैलाब उमड़ता है। यहाँ अन्नकूट लूटने की यह परंपरा सैंकडों वर्षों से चली आ रही है। इस परम्परा के तहत दिवाली के दूसरे दिन आसपास के गाँवों तथा कुंभलगढ़, गोगुन्दा और राजसमंद क्षेत्र से आदिवासी स्त्री पुरुष दोपहर से ही आना प्रारंभ हो जाते हैं। अन्नकूट में लगभग 20 क्विंटल पकाए हुए चावल के ढेर का पर्वत डोल तिबारी के बाहर बना कर सजाया जाता है तथा भगवान श्रीनाथजी को भोग लगाया जाता है। इसके अलावा अन्नकूट में श्रीखंड, हलवा (शीरा), बड़ा, पापड़, विभिन्न प्रकार के लड्डू, मोहनथाल, बर्फी, सागर, ठोर, खाजा, पकौड़े, खिचड़ी सहित लगभग 60 प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन में भारी संख्या में भीड़ जमा होती है। अन्नकूट के दर्शन के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के अलावा गुजरात, मुंबई एवं मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दो तीन दिन पूर्व ही श्रीनाथजी की नगरी में आ जाते हैं। आम लोगों के लिए अन्नकूट के दर्शन रात्रि में लगभग 10 बजे खुलते हैं और 12 बजे तक चलते हैं। इसके बाद लोगों को बाहर निकाल कर मंदिर के द्वार केवल आदिवासियों के लिए खोल दिए जाते हैं। मंदिर पर केवल आदिवासियों का कब्जा हो जाता है। वे परंपरागत शैली में चिल्लाते हुए मंदिर में प्रवेश करते हैं तथा दर्शन करके अन्नकूट के प्रसाद और चावल के ढेर को लूटते हैं और अपने गमछे या धोती से विशेष तरह से बनाई गई झोली में प्रसाद भरते हैं तथा दौड़ते हुए मंदिर से बाहर निकलते हैं। बाहर उपस्थित आदिवासी स्त्रियों को वो प्रसाद थमाकर वे पुनः अन्नकूट लूटने के लिए मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं। अन्नकूट लूट की परंपरा अपने आप में अनोखा, अविस्मरणीय व अद्भुत दृश्य होता है। अन्नकूट के प्रसाद में बनाया जाने वाला चावल का ढेर अत्यंत गर्म होता है लेकिन ये आदिवासी इसकी परवाह किए बिना इस पर टूट पड़ते हैं और अपने हाथों से झोली में भरते हैं। अतिउत्साह में वे कई बार इस ढेर पर चढ़ भी जाते हैं और झुलस जाते हैं। भक्ति भावना से पूर्ण ये आदिवासी इस प्रसाद को पाने के लिए अत्यंत व्यग्र रहते हैं। गुजराती भक्तों व स्थानीय लोगों के लिए भी इस चावल का अत्यंत महत्व है। वे आदिवासियों से अन्नकूट के थोड़े से चावल लेकर इन्हें सुखाकर अपने घर में तिजोरी में रखते हैं। घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के मुँह में गंगाजल के अलावा इन चावल को भी रखने की परंपरा है।




रात्रि में आयोजित होने वाले अन्नकूट उत्सव से पूर्व दिन में मंदिर के तिलकायत, उनके परिवार के लोगों, मंदिर के सेवक एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के गोवर्धन पूजा के चौक में गोबर से बड़ा सा गोवर्धन बनाकर उसकी तथा गायों की पूजा की जाती है। गोवर्धन पूजा के लिए नाथूवास स्थित श्रीनाथजी की गौशाला से विशेष श्रृंगार करके सुंदर सजाई हुई सैकड़ों गाए दीपावली के दिन ही करीब 11-12 लाई जाती है। इन गायों के पैरों और गले में घुंघरू बँधे होते हैं। ये गाए रुनझून करती हुई दौड़ती हुई मंदिर में प्रवेश करती है तथा बाल ग्वालों की परम्परागत हींड गायन होता है, जिसे कान्ह जगाई की रस्म कहते हैं। इन गायों की पूजा करने के बाद खेखरा का आयोजन किया जाता है जिसमें ब्रजवाली ग्वाल गायों की विशिष्ट तरीके से खेलाने के अद्वितीय और अनूठे गौक्रीडा उत्सव का आयोजन करते हैं। दीपावली के दूसरे दिन भी गोवर्धन पूजा से पूर्व एवं पश्चात गौक्रीड़ा की जाती है। यह खेखरा नाथद्वारा की विशिष्ट पहचान है तथा ऐसा गौक्रीड़ा उत्सव पूरे विश्व में और कहीं नहीं होता है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से भारी तादाद में पर्यटक आते हैं। भीड़ का नजारा इतना अधिक होता है कि नाथद्वारा के मुख्य मार्गों पर पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है। गौ क्रीड़ा के लिए ग्वाल बालों की मंडली द्वारा मोरपंखों से बने टिपारे के साज, बेड़े, फूंदों, मेहंदी, हल्दी व अन्य रंगों से जतन के साथ गायों को सजाया और संवारा जाता है। श्रीनाथजी की मुख्य गऊ (जिसे स्थानीय भाषा में "माबोल" कहा जाता है) का अत्यंत आकर्षक श्रृंगार देखते ही बनता है। यह गाय सैकड़ों गायों में अलग ही पहचानी जा सकती है। इसके बदन पर श्रीनाथजी का चित्र भी बनाया जाता है। यह गाय वैष्णवों के लिए अत्यंत पूजनीय होती है। वैष्णव इसके चरण स्पर्श कर पूंछ सिर पर फेरते हैं। भीड़ में इसे मात्र छू लेने का मौका मिलने पर भी लोग स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं।

गऊओं के खेखरे के खेल में ग्वाल बाल किलकारी करते हुए हाथ में झुनझुना लेकर गाय के मुँह के पास बजाते हैं तो गाय बिदकती है और ग्वाल को मारने के लिए दौड़ती है तथा ग्वाल अपना बचाव करते हैं। इस उत्सव में दूसरे दिन लगभग दोपहर 12 बजे से शाम को 6-7 बजे तक ग्वाल दल गायों को खूब रिझाकर खेलाते हैं। गाएं भी उन्हें खूब छकाती है। जो गाय जितनी बिदकती, ग्वाल उसे उतना खेलाते हैं। इस बीच कोई गाय किसी ग्वाल को गिरा भी देती और घायल भी कर देती है। मंदिर मार्ग में उपस्थित भीड़ भी इन गायों के आने पर बचाव के लिए इधर उधर दौड़ती है।



Comments

  1. jay shree krishna. radhe radhe. aapka shreenath ji ke bare me annakoot lootne ka blog padhkar bahut hi achha laga. kripya shreenath ji bawa ke bare me hame aur bhi si tarah ki bate apne blog ke dwara batayen .shreeenath ji ke bare me padhkar bahut hi achha lagat he. isi tarah se shreenath ji se related Unki leelaye Aur Shreenath ji ke mandir ke bare me bhi jankari de. aur ye shreenath ji ko Unki dadhi me jo heera laga he vo kisne diya tha. is tarah ke kai sare Question he jo kripya aap apne blogs ke dwra hame bataye. AApka bahut bahut dhanyawaad. jay shree krishna.

    ReplyDelete
  2. श्रीमान जी आपका स्वागत है। आपके सुझाव के अनुरूप जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा।

    ReplyDelete
  3. Adivasi dwara Chaval lootne ki pratha ke peeche kya kahani hain, kripiya karke haame bataye

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...