Skip to main content

भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह- 2

11 जुलाई- विश्व जनसंख्या दिवस (WORLD POPULATION DAY)

1 से 7 अगस्त- विश्व स्तनपान सप्ताह (WORLD BREAST-FEEDING WEEK)

9 अगस्त- भारत छोड़ो आंदोलन दिवस (QUIT INDIA MOVEMENT)

15 अगस्त- स्वाधीनता दिवस (INDEPENDENCE DAY)

20 अगस्त- राजीव गाँधी जन्मदिवस { सद्भावना दिवस} (RAJIV GANDHI’S BIRTH ANNIVERSARY (SADBHAVANA DIWAS)

23 अगस्त से 6 सितंबर- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा- (NATIONAL FORTNIGHT ON EYE DONATION)

1 से 7 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (NATIONAL NUTRITION WEEK)

5 सितंबर- शिक्षक दिवस (TEACHER’S DAY)

8 सितंबर- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (INTERNATIONAL LITERACY DAY)

14 सितंबर- संचयिका दिवस (SANCHAYIKA DAY)

14 सितंबर- हिन्दी दिवस (HINDI DIVAS)

23 सितंबर- विश्व बधिर दिवस (WORLD DEAF DAY)

27 सितंबर- विश्व पर्यटन दिवस (WORLD TOURISM DAY)

OCTOBER
1 अक्टूबर- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (NATIONAL VOLUNTARY BLOOD DONATION DAY)

1 अक्टूबर- वृद्धजनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (INTERNATIONAL DAY FOR ELDERLY PEOPLE)

1 से 7 अक्टूबर- वन्यजीव सप्ताह (WILD LIFE WEEK)

1 से 10 अक्टूबर- भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (INTERNATIONAL FILM FESTIVAL OF INDIA)

2 अक्टूबर- महात्मा गाँधी जन्मदिवस (MAHATMA GANDHI’S BIRTHDAY)

2 अक्टूबर- कुष्ठरोग विरोधी दिवस (ANTI-LEPROSY DAY)

2 से 8 अक्टूबर- अंधता रोकथाम सप्ताह (PREVENTION OF BLINDNESS WEEK)

2 से 8 अक्टूबर- अस्पर्शयता विरोधी सप्ताह (ANTI-UN-TOUCHABILITY WEEK)

6 अक्टूबर- विश्व पर्यावास दिवस (WORLD HABITAT DAY) (HOUSING)

8 अक्टूबर- वायु सेना दिवस (AIR FORCE DAY)

9 अक्टूबर- विश्व डाक दिवस (WORLD POST DAY)

10 अक्टूबर- राष्ट्रीय डाक दिवस- (NATIONAL POST DAY)

11 से 25 अक्टूबर- परिवार कल्याण पखवाड़ा (FAMILY WELFARE FORTNIGHT)

13 अक्टूबर- प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस {INTERNATIONAL DAY FOR NATURAL DISASTER REDUCTION} (IDNDR)

14 अक्टूबर- विश्व मानक दिवस (WORLD STANDARDS DAY)

16 अक्टूबर- विश्व खाद्य दिवस (WORLD FOOD DAY)

21 अक्टूबर- आजाद हिन्द दिवस (AZAD HIND DAY)

21 अक्टूबर- वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार दिवस- {GLOBAL IODINE DEFICIENCY DISORDER (IDD) DAY}

24 अक्टूबर- संयुक्त राष्ट्र दिवस (UN DAY)

24 अक्टूबर- विश्व विकास सूचना दिवस (WORLD DEVELOPMENT INFORMATION DAY)

24 से 30 अक्टूबर- निरस्त्रिकरण और विकास सप्ताह (DISARMAMENT AND DEVELOPMENT WEEK)

28 अक्टूबर- विश्व मितव्ययता दिवस (WORLD THRIFT DAY)

31 अक्टूबर- इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि (INDIRA GANDHI’S DEATH ANNIVERSARY)/ आतंकवाद विरोध दिवस (ANTI -TERRORISM DAY)
NOVEMBER

2 नवंबर- सर्व संत दिवस (ALL SAINTS DAY)

9 नवंबर- विधिक सेवा दिवस (LEGAL SERVICES DAY)

9 से 14 नवंबर- अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह (INTERNATIONAL WEEK OF SCIENCE)

14 नवंबर- बाल दिवस : नेहरूजी का जन्मदिवस (NEHRU’S BIRTHDAY-CHILDREN’S DAY)

14 से 20 नवंबर- विश्व धरोहर सप्ताह (WORLD HERITAGE WEEK)

15 से 21 नवंबर- राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह (NATIONAL COOPERATIVE WEEK)

16 नवंबर- सहिष्णुता एवं शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (INTERNATIONAL DAY FOR TOLERANCE AND PEACE)

19 नवंबर- राष्ट्रीय एकता दिवस : NATIONAL INTEGRATION DAY (इंदिरा गाँधी जन्मदिवस INDIRA GANDHI’S BIRTHDAY)

19 नवंबर से 18 दिसंबर- पर्यावरण माह (ENVIRONMENT MONTH)

19 से 26 नवंबर- कौमी एकता सप्ताह (QUAMI EKTA WEEK)

20 नवंबर- बाल अधिकार दिवस (CHILD RIGHTS DAY)

26 नवंबर- संविधान दिवस (CONSTITUTION DAY)

1 दिसंबर- विश्व एड्स दिवस (WORLD AIDS DAY)

2 दिसंबर- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (NATIONAL POLLUTION CONTROL DAY)

3 दिसंबर- अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (INTERNATIONAL DAY OF DISABLED PERSONS)

3 दिसंबर- राष्ट्रीय संरक्षण दिवस (NATIONAL CONSERVATION DAY)

3 दिसंबर- भोपाल गैस त्रासदी दिवस (BHOPAL GAS TRAGEDY DAY)

4 दिसंबर- नौ सेना दिवस (NAVAL DAY)

5 दिसंबर- आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (INTERNATIONAL VOLUNTEER DAY FOR ECONOMIC AND SOCIAL DEVELOPMENT)

6 दिसंबर- डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस (DR. AMBEDKAR’S MAHAPARINIRVAN DIVAS)

7 दिसंबर- झंडा दिवस (FLAG DAY)

8 दिसंबर- बालिका दिवस (GIRL CHILD DAY) - दशक DECADE (1990 - 2000)

8 दिसंबर- सार्क दिवस (SAARC DAY)

8 से 14 दिसंबर- अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह (ALL INDIA HANDICRAFTS WEEK)

10 दिसंबर- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (HUMAN RIGHTS DAY)

14 दिसंबर- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (NATIONAL ENERGY CONSERVATION DAY)

स्रोत :- भारत सरकार का Directorate of Advertising & Visual Publicity (DAVP)

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...