Skip to main content

समसामयिक घटना चक्र

विश्व का प्रथम होम्योपैथी विश्वविद्यालय जयपुर में शुरू-

विश्व के पहले होम्योपैथी विश्वविद्यालय की शुरूआत दिनांक 2 अप्रैल को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई। यह विश्वविद्यालय जयपुर जिले की सांगानेर तहसील के सायपुरा गांव में विश्वविद्यालय बनाया गया है। यह गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2010- 11 के बजट में होम्योपैथिक निदेशालय स्थापित किया जिससे तहत एक स्वतंत्र निदेशालय ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। > केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष डा. रामजी सिंह के अनुसार इस विश्वविद्यालय में अभी तक तीन विषयों की एमडी की पढ़ाई करवाई जा रही है तथा शीघ्र ही तीन अन्य विषयों में भी एमडी शुरू की जाएगी।

राजस्थान को मिले दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार

पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्थान को दो श्रेणी में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। नई दिल्ली में 29 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार से राजस्थान की पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती बीना काक ने ये राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार ग्रहण किए। ये पुरस्कार निम्नानुसार है -

1. पर्यटन प्रोत्साहन प्रचार साहित्य प्रकाशन के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार

2. पर्यटन के क्षेत्र में राज्यों की श्रेणी में पर्यटन संबंधी कार्यक्रमों एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए तृतीय पुरस्कार।

राजस्थान को अन्य श्रेणियों में भी मिले पुरस्कार -

1. ‘पांच सितारा होटल’ श्रेणी में भी श्रेष्ठ होटल का अवार्ड जयपुर के जय महल पैलेस होटल को प्रदान किया गया।

2. ‘बेस्ट हेरीटेज होटल’ बेसिक श्रेणी में जयपुर के निकट स्थित सामोद हवेली को पुरस्कृत किया गया।

चित्तौड़गढ़ का जौहर श्रद्धांजलि समारोह

वीरता, स्वाधीनता, त्याग एवं बलिदान के लिए विश्व विख्यात भक्ति, शक्ति की धरा चित्तौड़गढ़ में तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष चैत्र कृष्णा एकादशी को होने वाला मुख्य समारोह 30 मार्च को संपन्न हुआ। जौहर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में 28 मार्च को प्रातः महाराणा सांगा स्मृति पारम्परिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता से समारोह का आगाज हुआ। जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए, म्यूजिकल चेयर रेस, रूमाल झपट्टा , खो-खो, मेहन्दी, रस्साकसी, घुड़सवारी नृत्य, रेवाल चाल व सुन्दर घोड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अगले दिन 29 मार्च को एथलेटिक्स, स्नेप शूटिंग, तीरदांजी एवं परम्परागत खेलकूद आयोजित किए गए। शाम को घुड़चाल, घुड़सवारी आयोजित की गई। इसी दिन रात्रि में जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
मुख्य समारोह में 30 मार्च को सवेरे भीलवाड़ा मार्ग स्थित श्री भूपाल राजपूत छात्रावास से विशाल शोभायात्रा से शुरू हुआ जिसमें हजारों लोग भाग लिया। सजे धजे ऊंट, दर्जनों घोड़ों व राजपूती परिधानों में सजे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी वाली शोभायात्रा में मेवाड़ी गीतों की स्वरलहरियों के साथ भगवान एकलिंगनाथ, महाराणा प्रताप, जौहर करने वाली वीरांगनाओं की छवि वाली झांकियाँ सजी हुई चल रही थी। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर पहुँची, जहाँ बलिदानी शूरमाओं के स्मारकों का पूजन किया गया। इस समारोह में एक यज्ञ भी किया गया जिसकी पूर्णाहुति शोभायात्रा के बाद की गई। दोपहर को दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल प्रांगण मे मुख्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसके राज्य विधानसभा के अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत जौहर श्रद्वांजलि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में तथा अतिविशिष्ट अतिथि रघुवीरसिंह सिरोही और विशिष्ट अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरतसिंह के अलावा महिला आयोग की चेयर पर्सन व सांसद डा. गिरिजा व्यास, धर्मगुरू सहजधाम बरखेड़ी जावरा मध्यप्रदेश के श्रीप्रकाशानंद महाराज, विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत, जौहर संस्थान अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली आदि ने समारोह को संबोधित किया व जौहर श्रद्धांजलि दी। समारोह में समाजसेवा के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रही प्रतिभाओं को सम्मानित करने के अलावा भामाशाह व रानी पद्मिनी सम्मान भी दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...