Skip to main content

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज -
5 मार्च 2011

1. रैदास की छतरियां कहाँ स्थित है?

उत्तर - चित्तौड़गढ़ में

2. पीतल का बना हुआ वह कौनसा सुषिर वाद्य है जो सरगड़ों का खानदानी वाद्य भी है?

उत्तर - बाँकली

3. मीरा बाई के पति का नाम क्या था?

उत्तर - भोज राज

4. किस हिन्दू राजा को अभिनव भरताचार्य, हिन्दू सुरताण आदि उपाधियों से जाना जाता है?

उत्तर - राणा कुम्भा को

5. राजस्थान के किस राजा ने संगीतराज, संगीत मीमांसा ग्रन्थ और गीत गोविंद पर रसिक प्रिया नामक टीका लिखी थी।

उत्तर - राणा कुम्भा ने

6. राजस्थान के किस क्षेत्र का प्राचीननाम शिवि, प्राग्वाट, मेदपाट आदि भी था?

उत्तर - मेवाड़ का

7. झुंझुनुँ जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर लगने वाले मेले का नाम क्या है?

उत्तर - नरहड़ का मेला या शक्कर बाबा की दरगाह का मेला

8. पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा लिखित किस पुस्तक को पांचवाँ वेद कहा जाता है?

वेलिक्रसन रूक्मणी री

9. वीर भाण द्वारा रचित किस ग्रंथ में मुगल सेना के विरुद्ध राठौड़ों द्वारा लड़े गए युद्ध का वर्णन है?
उत्तर - राजरूपक में
10. ’मारवाड रा परगना री विगत‘ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर - मुहणोत नैणसी

11. किन क्षेत्रों के 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान में विलय के बाद राजस्थान का एकीकरण सम्पन्न हुआ।

उत्तर - आबू दिलवाड़ा, सुनेल टप्पा व अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र के

12. स्वाधीनता आंदोलन के समय लिखे गए पंछीड़ा गीत के रचनाकार कौन थे?

उत्तर - माणिक्य लाल वर्मा

13. हटूंडी अजमेर में गाँधी आश्रम की स्थापना किसने की थी?

उत्तर - हरिभाऊ उपाध्याय ने

14. भीलों व गरासियों के एकी आंदोलन के प्रणेता एवं स्वाधीनता सेनानी मोतीलाल तेजावत को आदिवासी लोग किस नाम से पुकारते थे?

उत्तर - बावजी से

15. राजस्थान के किस स्वाधीनता सेनानी ने 1912 में दिल्ली के चाँदनी चौक में लार्ड हॉर्डिंग्ज पर बम फेंका था ?

उत्तर - जोरावर सिंह बारहठ ने

16. सन् 1926 में चलाए गए बूंदी किसान आंदोलन का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया जिसमें नानकजी भील की डाबी नामक स्थान पर पुलिस की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी?

उत्तर - नयनूराम शर्मा

17. विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया किसान आंदोलन के दौरान 1917 में किस संगठन की स्थापना की थी?

उत्तर - उपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना

18. साधु सीताराम दास ने किस आंदोलन को संगठित रूप प्रदान किया था?

उत्तर - बिजोलिया किसान आंदोलन को

19. राजस्थान का नरायणा गाँव किस पंथ का प्रमुख केन्द्र है?

उत्तर - दादू पंथ का

20. सती प्रथा पर रोक लगाने वाली राजस्थान की पहली रियासत कौनसी थी?

उत्तर - बूँदी

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...