Skip to main content

हिंदुस्तान के आदिवासियों का महाकुंभ वेणेश्वर मेला





राष्ट्रीय जनजाति मेले की संज्ञा प्राप्त कर चुके आदिवासियों या जनजातियों के महाकुम्भ के नाम से विख्यात डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में 14 से 18 फरवरी तक चले विशाल मेले के मुख्य दिन 18 फरवरी माघ पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का ज्वार उमड़ा। "वागड़ प्रयाग" के नाम से विख्यात बेणेश्वर धाम पर माही, सोम व जाखम नदियों के पवित्र संगम पर माघ पूर्णिमा को गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं ने मेले में भाग लिया और पारंपरिक अनुष्ठानों को संपादित किया। ‘वनवासियों का महाकुम्भ’ कहा जाने वाले इस विशाल मेले में इस पवित्र अवसर पर हजारों आदिवासियों ने अपने मृत परिजनों की मुक्ति की कामना से आबूदर्रा स्थित संगम तीर्थ में पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ परिजनों की स्मृति में करुणालाप करते हुए लाल या श्वेत वस्त्र ढकी अस्थियों भरी कुल्हड़ियों को अंतिम प्रणाम किया, गुरु से पूजा करवाई तथा परिजनों सहित कमर तक पानी में खड़े रह कर दक्षिण दिशा में मुँह करके अस्थियों का विसर्जन किया और दिवंगत परिजन के मोक्ष के निमित्त विधि-विधान के साथ त्रिपिण्डी श्राद्ध आदि उत्तर क्रियाएँ भी संपन्न की। आर्थिक विपन्नता के कारण यहां के बहुसंख्य वनवासी गया आदि स्थलों पर जाकर अपने मृत परिजनों की उत्तरक्रियाएं करने में समर्थ नहीं हैं, ऐसे में बेणेश्वर धाम का संगम तीर्थ ही उनके लिए हरिद्वार, काशी, गया आदि तीर्थों की तरह है। वर्ष में एक बार बेणेश्वर मेले में आकर वे मोक्ष रस्मों को पूरा करते हैं व अपने गुरुत्तर पारिवारिक दायित्व निभाते हैं। बीते वर्ष में जब भी परिवार में किसी की मृत्यु हुई, तब उसकी चिताभस्म से अवशेष रही अस्थियों, जिन्हें स्थानीय भाषा में ‘फूल’ कहा जाता है, को मिट्टी की हाँडी या कुल्हड़ में सहेज कर रख दिया जाता है। जिन समुदायों में शव को गाड़ने का रिवाज है, उनमें शव को गाड़ने से पूर्व नाखून एवं कुछ केश ले लिए जाते हैं। इन्हें कुल्हड़ में भरकर घर के बाहर रख देते हैं। इनकी मान्यता है कि जब तक बेणेश्वर जाकर अस्थि विसर्जन नहीं किया जाता,तब तक मृतात्मा का मोक्ष नहीं होता है। इस मेले में मध्याह्न बाद माव पीठ के महंत अच्युतानंद का शाही जुलूस भी निकला।

साबला स्थित हरि मंदिर में पूजा के बाद जुलूस की शुरुआत हुई। भगवान निष्कलंक की सवारी प्रमुख आकर्षण रही, जिसके दर्शन व स्पर्श की ललक लोगों में थी। साबला से बेणेश्वर तक शाही जुलूस का मार्ग 10 किमी का था।


वागड़ के नास्त्रेदमस थे मावजी महाराज

भविष्यवाणियों का ध्यान आते ही नास्त्रेदमस का ही एक नाम याद आता है लेकिन उससे भी पहले वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर हुए "संत मावजी महाराज" ने भी हजारों भविष्यवाणियां की हैं, जो आज भी सटीक हैं। मावजी को भगवान श्रीकृष्ण के लीलावतार के रूप में लगभग तीन सदियों से पूजा जा रहा है। बेणेश्वर धाम के आद्य पीठाधीश्वर संत मावजी का जन्म राजस्थान के जनजाति बाहुल्य डूंगरपुर जिले के साबला गांव में विक्रम संवत 1771 को माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी) को हुआ था। इनके पिता दालम ऋषि व माता केसरबाई थी। वे कठोर तपस्या उपरांत संवत् 1784 में माघ शुक्ल ग्यारस को लीलावतार के रूप में संसार के सामने आए। मावजी ने योग, भक्ति व ज्ञान की शिक्षा-दीक्षा गुरु "सहजानन्द" से ली थी। उनके अनन्य मित्र एवं भक्त के रूप में जीवनदास सदैव उनके साथ रहे। उन्होंने आज से लगभग पौने तीन सौ साल पहले दुनिया में होने वाले भावी परिवर्तनों की सटीक एवं स्पष्ट भविष्यवाणियां कर दी थीं। कालान्तर में समय-समय पर ये भविष्यवाणियां अक्षरश: सच साबित हुई है। धर्म प्रचार के साथ समाज सुधार में समर्पित रहे। संत मावजी महाराज ने नदियों से घिरे बेणेश्वर टापू को अपनी साधना के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पाया और साबला से विक्रम संवत् 1784 में माघ शुक्ल एकादशी, सोमवार को बेणेश्वर में विहार के लिए आए और वहीं रहकर तप करते हुए कई चोपड़ों की रचना की जो आध्यात्मिक जगत की दुर्लभ विरासत हैं। संत मावजी की स्मृति में ही आज भी हर वर्ष माघ पूर्णिमा को मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से लगे राजस्थान के माही, सोम एवं जाखम नदियों के पवित्र जल संगम पर बने विशाल टापू 'बेणेश्वर महाधाम' पर यह विराट मेला भरता है, जिसमें देशी-विदेशी सैलानियों के अलावा राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के इस समीपवर्ती अंचल के कई लाख लोग हिस्सा लेते हैं। लगभग दस दिन तक चलने वाला यह मेला भारतवर्ष के आदिवासी अंचलों का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है। इसी वजह से इसे हिन्दुस्तान के आदिवासियों का महाकुंभ कहा जाता है। इस बार यह मेला 14 से 22 फरवरी तक चला किंतु मुख्य मेला 18 फरवरी तक था। इस मेले में मेलार्थियों ने मावजी महाराज के चोपड़े (विशाल ग्रंथ) के दर्शन कर सुकून पाया। उनकी कृतियों व छायाचित्रों की प्रदर्शनी देखने भारी जमघट लगा। वर्ष में अनेक अवसरों पर इन भविष्यवाणियों, जिन्हें 'आगलवाणी' कहा जाता है, का वाचन होता है। मावजी महाराज ने इनमें साम्राज्यवाद के अंत, प्रजातंत्र की स्थापना, अछूतोद्धार, विज्ञान के विकास, अत्याचार, पाखंड, इत्यादि कलियुग के प्रभावों में वृद्धि, सामाजिक परिवर्तनों आदि पर स्पष्ट भविष्यवाणियां की हैं। इन आगलवाणियों में मावजी ने मानव धर्म की स्थापना, साबरमती में संग्राम होने, बत्तीस हाथ का पुरुष, उत्तर दिशा से अवतार के आने, धरती पर अत्याचार बढऩे, व्यभिचारों में अभिवृद्धि, अकाल, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, अश्लीलता में बढ़ोतरी आदि का जिक्र किया गया है। लगभग पौने तीन सौ वर्ष पूर्व जब पानी की कोई कमी नहीं थी तब उन्होंने कहा था 'परिये पाणी वेसाये महाराज' अर्थात तौल के अनुसार (बोतलों में) पानी बिकेगा। 'डोरिया दीवा बरे महाराज' अर्थात तारों से बल्ब जलेंगे। यंत्रों के इस्तेमाल को उन्होंने दिव्य दृष्टि से देखकर ही कहा था- 'बड़द ने सर से भार उतरसे।' अर्थात् बैल के सर से भार उतर जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Kaun tha Hashmat Wala Raja Rao Maldev - कौन था हशमत वाला राजा राव मालदेव

राव मालदेव राठौड़ का इतिहास | History of Rao Maldev Rathod (मालदेओ राठौड़ इतिहास)   राव मालदेव का जन्म 5 दिसंबर 1511 को हुआ था । वह अपने पिता राव गांगा को मारकर 5 जून, 1532 को जोधपुर के राज्य सिंहासन पर आसीन हुए थे । इसलिए इसे पितृहंता शासक कहते हैं। जिस समय राव मालदेव ने गद्दी संभाली, उस समय दिल्ली के शासक मुगल बादशाह हुमायूँ थे । राव मालदेव की माँ का नाम रानी पद्मा कुमारी था जो सिरोही के देवड़ा शासक जगमाल की पुत्री थी । जैसलमेर के शासक राव लूणकरण की पुत्री उमादे से राव मालदेव का विवाह हुआ था । रानी उमादे विवाह की प्रथम रात्रि को ही अपने पति से रूठ गई और आजीवन उनसे रूठी रही । इस कारण उमादे इतिहास में ‘ रूठी रानी ‘ के नाम से प्रसिद्ध हो गई । राव मालदेव की मृत्यु होने पर रानी उमादे सती हो गई । मालदेव के राज्याभिषेक के समय जोधपुर और सोजत परगने ही उनके अधीन थे। वीर और महत्वाकांक्षी राव मालदेव ने शासन संभालते ही राज्य प्रसार का प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया और जल्दी ही उन्होंने सींधल वीरा को परास्त कर भाद्राजूण पर अधिकार कर लिया। साथ ही फलौदी को जैसलमेर के भाटी शास...

How to do scientific farming of fennel - कैसे करें सौंफ की वैज्ञानिक खेती

औषधीय गुणों से भरपूर है सौंफ - प्राचीन काल से ही मसाला उत्पादन में भारत का अद्वितीय स्थान रहा है तथा 'मसालों की भूमि' के नाम से विश्वविख्यात है। इनके उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हैं। इस समय देश में 1395560 हैक्टर क्षेत्रफल से 1233478 टन प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन हो रहा है। प्रमुख बीजीय मसालों में जीरा, धनियां, सौंफ व मेथी को माना गया हैं। इनमें से धनिया व मेथी हमारे देश में ज्यादातर सभी जगह उगाए जाते है। जीरा खासकर पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर पश्चिमी गुजरात में एवं सौंफ मुख्यतः गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में उगाई जाती हैं। हमारे देश में वर्ष 2014-15 में सौंफ का कुल क्षेत्रफल 99723 हैक्टर तथा इसका उत्पादन लगभग 142995 टन है, प्रमुख बीजीय मसालों का उत्पादन व क्षेत्रफल इस प्रकार हैं। सौंफ एक अत्यंत उपयोगी पादप है। सौंफ का वैज्ञानिक नाम  Foeniculum vulgare होता है। सौंफ के दाने को साबुत अथवा पीसकर विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे सूप, अचार, मीट, सॉस, चाकलेट इत्यादि में सुगन्धित तथा रूचिकर बनाने में प्रयोग कि...

Vedic Period - Early Vedic Society वैदिक काल- प्रारम्भिक वैदिक समाज

प्रारम्भिक वैदिक समाज Vedic Period - Early Vedic Society प्रारम्भिक वैदिक समाज कबीलाई समाज था तथा वह जातीय एवं पारिवारिक संबंधों पर आधारित था। प्रारम्भिक वैदिक समाज जाति के आधार पर विभाजित नहीं था एवं विभिन्न व्यावसायिक समूह अर्थात् मुखिया, पुरोहित, कारीगर आदि एक ही जन समुदाय के हिस्से थे। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीले के लिए ‘जन’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था और ऋग्वेद में विभिन्न जन का उल्लेख है। विभिन्न कबीलों में पारस्परिक संघर्ष सामान्य थे, जैसे ऋग्वेद में ‘‘दशराज युद्ध’’ का वर्णन हुआ है और इसी युद्ध के वर्णन से हमें कुछ कबीलों के नाम प्राप्त होते हैं जैसे भरत, पुरु, यदु, द्रहयु, अनू और तुरवासू। प्रारम्भिक वैदिक समाज में कबीलों के युद्ध जैसे कि पहले भी कहा गया है पशुओं के अपरहय एवं पशुओं की चोरी को लेकर होते रहते थे। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’- कबीले का मुखिया ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ होता था। वह युद्ध में नेता तथा कबीले का रक्षक था। ‘‘राजा’’ या ‘‘गोपति’’ का पद अन्य व्यावसायिक समूहों की भांति ही पैतृक नहीं था बल्कि उसका जन के सदस्यों में से चुनाव होता था। ‘राजन्य’- योद्धा को ‘राजन्य’ क...