Skip to main content

Posts

मांड गायिका मांगीबाई को ‘रूपराम लोकगीत पुरस्कार’

मांड गायकी के क्षेत्र में देश भर में अपनी विशिष्ट पहचान रखने एवं पारंपरिक लोकगीत परंपरा के प्रति पूरा जीवन समर्पित करने वाली उदयपुर की प्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य का दिल्ली की राजस्थान रत्नाकर संस्था द्वारा ‘श्री रूपराम लोकगीत पुरस्कार 2011’ के लिए चयन किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 11 सितंबर की शाम चार बजे नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में 15 हजार नकद, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट किए जाएंगे। श्रीमती आर्य ऑल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन की ‘ए ग्रेड’ कलाकार हैं। उनके कार्यक्रमों पर आधारित कैसेट, रिकॉर्ड व प्रकाशन भी जारी हो चुके हैं। श्रीमती मांगीबाई द्वारा अर्जित अन्य प्रमुख पुरस्कार- > केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी (नई दिल्ली) का राष्ट्रीय पुरस्कार > राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर राज्य स्तरीय पुरस्कार (1994) > राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार > ‘मरुधरा’ संस्था कोलकाता मुंबई के सिद्धार्थ मैमोरियल ट्रस्ट पुरस्कार वर्ष 2010 और 2011 के " श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार पुरस्कार " वितरित राजस्थानी भा

वीर तेजाजी की स्मृति में डाक टिकट जारी

केन्द्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने 7 सितंबर को नागौर जिले के खरनाल में वीर तेजाजी की स्मृति में जारी डाक टिकट का रिमोट दबा कर विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का इतिहास बड़ा गौरवमयी रहा है। यहां भाषा, खान-पान, रहन-सहन और अन्य प्रकार की विविधताएं होने के बावजूद पूरा देश एकता रूपी माला में बंधा हुआ है। हमारे लोक देवता तथा लोकसंत लाखों-करोड़ों देशवासियों की भावनाओं से जुड़े हैं तथा आस्था के प्रतीक हैं। प्रत्येक गाँव तथा ढाणी में उन्हें श्रद्धा की भावना से पूजा जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा जनता की इसी आस्था के सम्मान करते लिए वीर तेजा जी पर डाक टिकट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट विमोचन के बाद वीर तेजाजी की कीर्ति और वीरता की गाथा पूरी दुनिया जान पाएगी।

राजस्थान समसामयिक- लोकदेवता देवनारायण पर डाक टिकट

दिनांक 3 सितम्बर को केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने भीलवाड़ा जिले के आसीन्द के सवाई भोज मंदिर प्रांगण में भारतीय डाक विभाग द्वारा लोकदेवता देवनारायण पर जारी 5 रुपए के डाक टिकट का विमोचन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री रामलाल जाट भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज डाक विभाग ने गुर्जरों के आराध्यदेव देवनारायण पर डाक टिकट जारी किया जिससे समाज का सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि नई पीढी के नौजवान हमारे लोक देवताओं तथा आदर्श पुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करें एवं उनके द्वारा सुझाए मार्ग पर चलते हुए सेवा का संकल्प लें। इससे पूर्व उन्होंने भगवान देव नारायण के सवाईभोज तीर्थ पर आयोजित मेले का विधिवत उद्घाटन भी किया और भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन किए। लोक देवता देवनारायण सैकड़ों वर्षों से पूरे देश में एक महान दैवीय योद्धा के रूप में पूजे जाते हैं। उनका जीवन एवं वीर गाथाएं कई पीढ़ियों के नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। देश भर में देवनारायण के अनेक मंदिर हैं एवं उनके लाखों अनुय

राजस्थान के तेरह उद्यमी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित-

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने दिनांक 2 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग के क्षेत्र में उद्यमशीलता, अनुसंधान और विकास में विशिष्ट कार्यों के लिए राजस्थान के 13 उद्यमियों को सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने उन्हें नकद पुरस्कार के रूप में चैक, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों में विशेष उल्लेखनीय जयपुर के श्री जुगल किशोर वैद्य एवं श्री अखिलेश शर्मा वैध थे। इनके अलावा श्री जयपुर के श्री क्षिप्र कुमार, श्री रजत अग्रवाल, श्री रवि पौद्दार (दो पुरस्कार), श्री रूप नारायण शर्मा, श्री आलोक जैन एवं श्री अनुज बैराठी, उदयपुर के श्री वीरेंद्र प्रकाश राठी, नागौर के श्री मनोज माहेश्वरी और बूंदी के श्री सत्यनारायण माहेश्वरी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री वीरभद्र सिंह और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

जयपुर के सेन्ट्रल पार्क पर 206 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराने की स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सेन्ट्रल पार्क में म्यूजिकल फाउन्टेन के पास 206 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर राजस्थान का ऐसा पहला शहर है, जहां इतनी ऊंचाई पर यह ध्वज लगाया जाएगा। इससे पूर्व इस फाउन्डेशन द्वारा अन्य राज्यों हरियाणा, ओडीसा, कर्नाटक एवं केरल में भी 206 फीट ऊंचाई के ध्वज लगाये जा चुके हैं। इस संदर्भ में गैर लाभकारी संस्था ''फ्लैग फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया'' द्वारा जयपुर में 206 फीट ऊंचाई पर ''मोन्यूमैन्टल फ्लैग'' स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया था। फ्लैग फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं वास्तुविद के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के पश्चात् समस्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सेन्ट्रल पार्क में म्यूजिकल फाउन्टेन के समीप स्थान को सबसे उपयुक्त पाया गया। सेन्ट्रल पार्क शहर के केन्द्र में स्थित होने से यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग इसे देख सकेंगे तथा इसमें पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने के कारण राष्ट्री