Skip to main content

Posts

Rajasthan GK Quiz-30 जून, 2011
राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज-30 जून, 2011
(IMPORTANT GK FOR RAS, III GRADE, II GRADE TEACHERS AND OTHER EXAMS)

1. अकबर ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण कर कब्जा किया ? Ans. 1567 ई . में 2. अकबर के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में हजारों राजपूतों ने मुगल सेना का मुकाबला किया ? Ans. वीर जयमल और पत्ता ने 3. महाराणा प्रताप का राजतिलक कब व कहाँ हुआ ? Ans. 1572 ई . में गोगुंदा में 4. राणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस दिन प्रारंभ हुआ ? Ans. 18 जून 1576 को 5. हल्दीघाटी के युद्ध में किस मैदान में राणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए थे ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 6. हल्दीघाटी युद्ध में शहीद हुए राणा प्रताप के सेनापति पठान हकीम खाँ सूरी की समाधि ( मजार ) कहाँ स्थित है ? Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में 7. हल्दीघाटी के पास स्थित खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में ग्वालियर के किस राजकुमार ने अपने प्राण उत्सर्ग किए जिसकी समाधि ( छतरी ) भी वहाँ स्थित है ? Ans. राम सिंह तंवर 8. हल्दीघाटी युद्ध के श

विज्ञान क्विज- 1 जुलाई 2011

1. वेबर प्रति मीटर मात्रक है- (A) चुंबकीय फ्लक्स का (B) चुंबकीय क्षेत्र का (C) चुंबकीय आघूर्ण का (D) विद्युत क्षेत्र का Ans. (B) 2. अधिक वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली गैस है? (A) नाईट्रॉजन (B) कार्बन डाई ऑक्साईड (C) कार्बन मोनो ऑक्साईड (D) ऑक्सीजन Ans. (C) 3. निम्न में से कौन कीटाहारी पादप है? (A) केस्टर (B) हाईड्रिला (C) रेनुनकुलस (D) ड्रोसेरा Ans. (D) 4. Rh-कारक का संबंध है- (A) एक प्रकार की शर्करा से (B) DNA से (C) एक एंजाईम से (D) रक्त समूह से Ans. (D) 5. वाईरस है- (A) अकोशिकीय (B) बहु कोशिकीय (C) एक कोशिकीय (D) द्विकोशिकीय Ans. (A) 6. किस प्रकार की तरंगों का संचरण निर्वात में नहीं हो सकता है? (A) प्रकाश (B) ध्वनि (C) ऊष्मा (D) पराबैंगनी किरणे Ans. (B) 7. बोरेक्स का रासायनिक नाम है- (A) सोडियम बोरेट (B) पोटेशियम बोरेट (C) केल्शियम बोरेट (D) मैग्नीशियम बोरेट Ans. (A) 8. न्यूटन ने "गति की मात्रा" किसको कहा था? (A) संवेग (B) बल (C) गुरुत्वीय त्वरण (D) वेग Ans. (A) 9. ग्रेफाइट को मशीनों में प्रयुक्त किया जाता है- (