Skip to main content

राजस्थान में पेन्‍टावेलेन्‍ट वैक्‍सीन : टीकाकरण कार्यक्रम-

देश के 12 राज्‍यों में पेटावेलेन्‍ट वैक्‍सीन का टीकाकरण वर्ष 2014-15 में प्रारम्‍भ किया गया है, जिनमें राजस्‍थान राज्‍य भी शामिल है। राज्‍य मे यह वैक्‍सीन टीककरण कार्यक्रम में पहली बार सम्मिलित किया गया है।
इस वैक्‍सीन से 5 प्रकार के रोगों की रोकथाम होगी- डिप्‍थीरिया, काली खांसी टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी तथा हिब से होने वाले निमोनिया एवं मस्तिष्‍क ज्‍वर। यह बहुत मंहगा टीका है। जिसकी 1 खुराक की कीमत 130/- रूपये है। बाजार में प्राइवेट हॉस्‍पीटल में यह टीका लगभग 500/-रूपये मे लगता है। प्रदेश में बच्‍चों को यह टीका नि:शुल्‍क लगाया जायेगा। राज्‍य मे इसके 28 लाख टीके प्राप्‍त हो चुके है, जिन्‍हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्‍तर तक पहुंचाया जा चुका है। जिलों मे चिकित्‍सा अधिकारियों से लेकर आशा कार्यकर्ताओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस टीका से राज्‍य के लगभग 16.00 लाख बच्‍चें प्रतिवर्ष लाभान्वित होगें। राज्‍य में इस वेक्‍सीन को गुणात्‍मक रूप से लगाये जाने के लिये जिला अधिकारियों से लेकर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं का दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। प्रभावी सोशियल मोबिलाईजेशान के लिये 39,00 अधिक आशाओं को इस वेक्‍सीन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।    राज्य में 2 अक्‍टूबर 2014 सें 4 चिकिसालयों में, 15 अक्‍टूबर 2014 से 5 जिला चिकित्‍सालयों में 'ट्रायल रन' के आधार पर प्रारम्‍भ किया गया। माह अक्‍टूबर में 1047 टीके इन चिकित्‍सालयों में लगाये गये । राजस्थान की सभी चिकित्‍सा संस्‍थानों, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों उपकेन्‍द्रों पर दिनांक अक्‍टूबर 2014 से मार्च 2015 तक 1357355 के टीके लगाये जा चुके हैं।

Pentavalent Vaccine: Immunization programme in Rajasthan-

In the FY 2014-15, Pentavalent Vaccine was started in  12 states of country in that Rajasthan is also included.    This vaccine for the first time is incorporated in Routine Immuniztion schedule. This vaccine will prevent occurrence of 5 diseases-Diptheria, Whooping Cough, Tetnus, Hepatitis-B and Hib (causing phenomena and meningitis). This vaccine is very expensive costing Rs. 130/- per vaccine however minimum market price of this vaccine is Rs.500/-. This vaccine will be provided free of cost in the state. Till date 28.00 lakh vaccines are received and transported till Primary Health Centers. In districts, from Medical Officers till ASHA Sahyoginis are provided with training on Pentavalent. This vaccine will cover around 16.00  lakh children in the state. In all districts, two training programmes have been organized for district level officials to field workers for maintaining the quality of the vaccine. More than 39,000 ASHA Sahyoginis are trained for effective social mobilization.  The vaccine was initiated in 4 hospitals from 2nd October, 2014 and in 5 district hospitals from 15th October, 2014 on ‘trial run’ basis. In the month of October 1047 vaccines were given in these institutions. From 1st November 2014, Pentavalent Vaccine was initiated at all public health facilities including CHC, PHC and SC. From October 2014 to January March, 2015, 1357355 vaccines are given to beneficiaries.

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली